
Madhya Pradesh News: सैन्य वाहन बनाने वाली व्हीकल फैक्ट्री जबलपुर (Jabalpur Vehicle Factory) यानी कि आर्म्ड व्हीकल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने अब तक का सबसे शक्तिशाली बख्तरबंद वाहन (Most Powerful Armored Vehicle) बना दिया है. इसका नाम 6X6 एमपीवी यानि माइंस प्रोटेक्शन व्हीकल (Mines Protection Vehicle) है, जो बारूदी सुरंगों के बड़े से बड़े विस्फोट भी झेलकर, इसके भीतर बैठे सैनिकों की जान बचा सकता है और हाथों-हाथ जवाबी हमला भी कर सकता है. व्हीकल फैक्ट्री जबलपुर द्वारा पूरी तरह से स्वदेशी इस सिक्स बाय सिक्स एमपीवी को भारतीय सेना (Indian Army) को सप्लाई करने के अलावा विदेशों में भी एक्सपोर्ट करने की तैयारी कर रही है. NDTV ने इस खास व्हीकल पर ख़ास रिपोर्ट तैयार की है, आइए देखते हैं क्या कुछ खूबियां है इस विशेष वाहन में...

Indian Army: व्हीकल फैक्ट्री जबलपुर द्वारा तैयार वाहन
यह हैं खूबियां, टिक नहीं पाएंगे दुश्मन
आर्म्ड व्हीकल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Armed Vehicle Corporation Limited) के नाम से पहचानी जाने वाली रक्षा मंत्रालय (Ministry of Defence) की व्हीकल फैक्ट्री जबलपुर ने नया करिश्मा कर दिखाया है. इस फैक्ट्री में जो नया बख्तरबंद वाहन तैयार किया गया है, वह बारूदी सुरंगों को रौंदते हुए पूरी ताकत से आगे बढ़ सकता है.

Indian Army: व्हीकल फैक्ट्री जबलपुर द्वारा तैयार वाहन
इस अत्याधुनिक करिश्मे को तैयार करने वाली व्हीकल फैक्ट्री जबलपुर के महाप्रबंधक संजीव कुमार भोला का कहना है कि इसे सेना से मिले फीडबैक के आधार पर ही तैयार किया गया है इसीलिए ये सबसे शक्तिशाली एमपीवी है.

Indian Army: व्हीकल फैक्ट्री जबलपुर द्वारा तैयार वाहन

Indian Army: व्हीकल फैक्ट्री जबलपुर द्वारा तैयार वाहन
लेह में परीक्षण, पूरी तरह खरी उतरी है ये MPV
व्हीकल फैक्ट्री जबलपुर के मुताबिक इस एमपीवी को देश के सबसे ठंडे उत्तरी इलाके लेह में टेस्ट किया गया, जिसमें ये पूरी तरह सफल साबित हुई है.
देश-दुनिया की सेना ही क्यों? आतंकवादियों और नक्सलवादियों के बीच बहादुरी से काम करने वाले हमारे अर्ध सैनिक बलों और सीआरपीएफ के लिए भी, ये सिक्स बाय सिक्स एमपीवी वो ताकत बनने जा रही है जिसे देखकर ही दुश्मन के दांत खट्टे हो सकते हैं. इसके सफल ट्रायल के बाद अब बस इंतज़ार फील्ड पर इसके करिश्मे देखने का है.
यह भी पढ़ें : पतंजलि की मुश्किलें बढ़ीं! अवमानना नोटिस पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा- योग गुरु रामदेव और बालकृष्ण हाजिर हो!