Madhya Pradesh Liquor Ban: मध्य प्रदेश में 17 धार्मिक स्थानों में शराबबंदी के ऐलान के बाद इस पर चर्चा का दौर जारी है. वहीं अब और भी कई धार्मक स्थलों में शराबबंदी की मांग तेज हो गई है. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्रदेश के 17 धार्मिक नगरों में शराब बंदी करने का अहम फैसला लिया है. इस बीच अशोकनगर के पूर्व भाजपा विधायक जजपाल सिंह जज्जी ने अशोकनगर जिले के करीला धाम और मां जागेश्वरी धाम चंदेरी में शराब बंदी करने के लिए सीएम यादव और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मांग की है.
पूर्व विधायक जज्जी ने कहा कि करीला धाम और मां जागेश्वरी धाम चंदेरी में शराबबंदी होने से धार्मिक, प्राकृतिक और सांस्कृतिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा ओर सनातन संस्कृति आगे बढ़ेगी.
दरसअल, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पर्यटन को बढ़ावा देने की पहल के अतर्गत मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में शुक्रवार को पर्यटन नगरी महेश्वर में देवी अहिल्याबाई के 300वीं जयंती वर्ष को समर्पित डेस्टिनेशन में कैबिनेट बैठक हुई, जिसमें प्रदेश के हित में बड़ा फैसला लिया गया है.
17 नगरों में शराब दुकानें पूरी तरह बंद होंगी
बैठक में राज्य सरकार ने 17 धार्मिक नगरों में शराबंदी का निर्णय लिया है. इन 17 नगरों में शराब दुकानें पूरी तरह बंद होंगी और इन दुकानों को दूसरी जगह पर शिफ्ट भी नहीं किया जाएगा. यह फैसला एक अप्रैल से लागू होगा. इसी फैसले के तहत अशोकनगर जिले के करीला धाम ओर मां जागेश्वरी धाम चंदेरी में शराबबंदी की मांग पूर्व विधायक जजपाल सिंह जज्जी द्वारा मुख्यमंत्री डॉ. यादव एवं केंद्रीय मंत्री सिंधिया से की है, जिससे जिले के धार्मिक स्थलों पर भी शराबबंदी कराई जा सके.