विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Dec 07, 2023

'साज़िश के तहत मुझे हरवाया', बयान के बाद बुरा फंसे पूर्व विधायक महेश राय...पार्टी ने किया नोटिस जारी

...जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया जिले का चुनाव संचालन कर रहे थे. हमें जो सभाएं बीना में मिलना थी. CM की सभा कैंसिल कराई. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की सभा, रक्षा मंत्री की सभा कैंसिल कराई. जितनी भी नियुक्ति की गई वो मुझे हराने के लिहाज़ से की गई. राष्ट्रीय स्तर और प्रदेश स्तर पर मैंने इन लोगों की शिकायत की है और मैं चाहता हूं कि भारतीय जनता पार्टी इन लोगों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें.

'साज़िश के तहत मुझे हरवाया', बयान के बाद बुरा फंसे पूर्व विधायक महेश राय...पार्टी ने किया नोटिस जारी
'साज़िश के तहत मुझे हरवाया', बयान के बाद बुरा फंसे पूर्व विधायक महेश राय...पार्टी ने किया नोटिस जारी

MP Elections: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में हुए विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) में सागर की बीना विधानसभा से BJP प्रत्याशी और पूर्व विधायक महेश राय चुनाव हार गए. परिणाम आने के बाद महेश राय ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करते हुए सागर जिला अध्यक्ष समेत बीना संगठन के पदाधिकारी पर भीतरघात के आरोप लगाए थे. इसी कड़ी में पार्टी ने महेश राय को नोटिस तलब कर तीन दिन में जबाब मांगा है. BJP के प्रदेश प्रभारी भगवान दास सबनानी ने BJP प्रत्याशी महेश राय को नोटिस जारी करते हुए इस पर जवाब तलब किया है. 

क्या लिखा है नोटिस में? 

नोटिस में लिखा है कि विधानसभा चुनाव 2023 में हार के बाद आपने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की थी. इसके बाद BJP प्रत्याशी ने जिला अध्यक्ष समेत अनेक आला नेताओं पर भीतरघात जैसे आरोप लगाए थे. जिला अध्यक्ष समेत पार्टी के नेताओं पर आपके ख़िलाफ़ काम करने के आरोप लगाए थे...जो कि उचित नहीं हैं. आप पूर्व विधायक हैं और पार्टी की व्यवस्था और अनुशासन को अच्छे से जानते हैं. पार्टी में अनुशासन का पालन करना सबसे ऊपर है...

आप अपनी बात को तथ्यों और सबूतों के आधार पर सामने रख सकते थे जो कि उचित फोरम है, लेकिन आपने ऐसा नहीं किया. आपने सार्वजनिक रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर पार्टी के जिला अध्यक्ष और अन्य नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए हैं. ऐसा करने से पूरे जिले में पार्टी की छवि को आघात पहुंचा है. ऐसे में आप 3 दिन के अंदर जवाब स्पष्ट करें नहीं तो आपके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.

Latest and Breaking News on NDTV

ये भी पढ़ें - SBI Data : चुनावी महीने में जमकर बिके इलेक्टोरल बॉन्ड, 2018 विधानसभा चुनाव के मुकाबले 400% की ग्रोथ

BJP प्रत्याशी और पूर्व विधायक महेश राय ने बीना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोप लगाते हुए कहा था कि 

भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने अपने लोगों की संगठन के पदों पर नियुक्ति कराई. जब यह नियुक्तियां संगठन में की जा रही थी तो मैंने इनका विरोध किया था. ये लोग भविष्य में मुझे और BJP को नुकसान पहुंचाएंगे और वही हुआ. इन लोगो ने संगठन के महत्वपूर्ण पद पर होते हुए खुले-आम विरोध किया और विश्वासघात किया. गौरव सिरोठिया दिन में सागर रहते और रात में बीना आते थे. 

वे परिवारों में जाकर BJP और महेश राय को हराने का काम करते थे. संगठन के प्रदेश अध्यक्ष समेत CM शिवराज सिंह चौहान को मैंने यह शिकायत पत्र लिखित में भेजा है... मैं अनुरोध करता हूं कि ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होना चाहिए. ऐसे लोग अगर भारतीय जनता पार्टी में रहेंगे तो भारतीय जनता पार्टी के नुकसान पहुंचाने का काम करेंगे और नुकसान पहुंचा है. हम जिले की 8 में से 8 सीट जीतते लेकिन हमें उन्होंने हराया है. 

...जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया जिले का चुनाव संचालन कर रहे थे. हमें जो सभाएं बीना में मिलना थी. CM की सभा कैंसिल कराई. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की सभा, रक्षा मंत्री की सभा कैंसिल कराई. जितनी भी नियुक्ति की गई वो मुझे हराने के लिहाज़ से की गई. राष्ट्रीय स्तर और प्रदेश स्तर पर मैंने इन लोगों की शिकायत की है और मैं चाहता हूं कि भारतीय जनता पार्टी इन लोगों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें.

ये भी पढ़ें - Chhindwara: BJP और कांग्रेस समर्थक में लगी थी चुनावी शर्त, जीत में मिले एक लाख रुपए से करेंगे ये बड़ा काम

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
भाई ने अश्लील फिल्म देखकर.... छोटी बहन का किया बलात्कार फिर माँ के सामने....
'साज़िश के तहत मुझे हरवाया', बयान के बाद बुरा फंसे पूर्व विधायक महेश राय...पार्टी ने किया नोटिस जारी
Jabalpur Regional Industry Conclave CM Mohan Yadav inaugurated investors from these countries gathered
Next Article
Jabalpur Industry Conclave: CM मोहन यादव ने किया रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का उद्घाटन, इन देशों के निवेशक जुटे
Close
;