विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Oct 19, 2023

MP Election 2023: कमलनाथ के गढ़ में गरजे प्रहलाद पटेल, 'गरीब के बेटे ने पीएम बनकर देश के गरीबों को सम्मान से जीने का दिया हक'

Madhya Pradesh Election 2023: प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा कि आदिवासियों के आर्थिक उत्थान और सम्मान के लिए किसी ने काम किया है, तो वो भाजपा सरकार ने किया है.

Read Time: 2 min
MP Election 2023: कमलनाथ के गढ़ में गरजे प्रहलाद पटेल, 'गरीब के बेटे ने पीएम बनकर देश के गरीबों को सम्मान से जीने का दिया हक'
प्रहलाद पटेल ने आदिवासी समुदाय के लोगों के बीच गुजारी रात

Madhya Pradesh Assembly Election 2023 :  केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल (Prahlad Singh Patel) देर शाम पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा (Chhindwara) के लेहगडुआ पहुंचे. उन्होेंने यहां आदिवासी समुदाय के लोगों के साथ बातचीत की. इस दौरान उन्होंने आदिवासी समुदाय के लोगों के साथ भोजन करने के साथ-साथ, रात भी यहीं गुजारी.

'बीजेपी ने दिया सम्मान से जीने का हक'

उन्होंने आदिवासी समुदाय के लोगों से चर्चा की और कहा कि गरीब के बेटे ने प्रधानमंत्री बनकर देश के गरीबों को सम्मान से जीने का हक दिया है. इस मौके पर आदिवासी समुदाय को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री पटेल ने राजनीति में आदिवासी समुदाय के योगदान के साथ देश के विकास में सहभागिता की बात कही.

लाडली बहना योजना को सराहा

प्रह्लाद पटेल ने कहा कि आदिवासी समुदाय के आर्थिक उत्थान और सम्मान के लिए किसी ने काम किया है, तो वो भाजपा सरकार ने किया है. उन्होंने कहा कि लाडली बहना योजना से महिलाओं को समान अधिकार मिला है. इस दौरान केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल के साथ बीजेपी जिला अध्यक्ष और छिंदवाड़ा से उम्मीदवार विवेक साहू सहित अन्य जनप्रतिनिधि और भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: MP assembly elections: सियासी खेत में छह फसलों की MSP बढ़ी, किसानों को क्या फायदा मिलेगा?

आदिवासियों को अपने पाले में लाना चाहती हैं पार्टियां

मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को मतदान होने हैं, जिसको लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां और राजनेता अपना-अपना जोर लगा रहे हैं. आदिवासियों का वोट इन चुनावों में काफी महत्वपूर्ण हो सकता है. इसलिए सभी पार्टियां आदिवासी समुदाय को अपने पाले में लाने की कोई कसर छोड़ना नहीं चाहती है.

ये भी पढ़ें: बुरहानपुर में सोयाबीन की बंपर फसल ! प्रशासन की नाकामी से किसान हुए परेशान

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close