MP Crime News: ग्वालियर (Gwalior) में बीती रात एक बुजुर्ग की संदिग्ध हालत में मौत हो गई. मृतक बहुजन समाज पार्टी (Bahujan Samaj Party) से जुड़ा था. परिजनों का आरोप है कि पड़ोसियों ने जानबूझकर हत्या की है. परिजनों का कहना है कि घर के सामने टंकी रखने को लेकर विवाद चल रहा था. इसी विवाद को लेकर पड़ोसियों ने बुजुर्ग को मौत के घाट उतार दिया. मृतक की पहचान रामहेत मौर्य के तौर पर हुई हैं. घटना के बाद पुलिस को इत्तिला दी गई. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की.
पहले भी पड़ोसियों ने की थी मारपीट
घटना ग्वालियर के गायत्री विहार की है. मृतक रामहेत मौर्य की शुक्रवार सुबह संदिग्ध परिस्थियों में मौत हो गई. मौर्य बहुजन समाज पार्टी से जुड़े हुए थे. मृतक के दामाद ने बताया कि उनकी हत्या की गई है. मौर्य के दामाद का आरोप है कि उनके ससुर का सामने रहने वाले परिवार से विवाद चल रहा था. तीन महीने पहले बाहर पानी की टंकी रखने को लेकर विवाद हुआ था. तब सामने वालों ने घर मे घुसकर रामहेत मौर्य और अन्य परिजनों के साथ बेरहमी से मारपीट की थी. इस मारपीट से उनके सिर, नाक और हाथ-पांव में गंभीर चोटें आईं थीं.
ये भी पढ़ें MP News : सिंधिया को CM बनाने और EVM के बवाल पर क्या बोले प्रदेश के ऊर्जा मंत्री तोमर? जानिए यहां
'हत्या नहीं फिलहाल संदिग्ध मौत' पुलिस
मृतक के परिजनों का आरोप है कि रामहेत अकेले घर के बाहर सोते थे. आज तड़के सुबह सामने वाले पड़ोसियों ने सोते में उन्हें दबोच लिया और गला घोंटकर मार डाला. मृतक के परिजनों ने पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि पड़ोसियों ने पीट-पीटकर मरने के लिए छोड़ दिया था. मामले में पुलिस का कहना है कि रामहेत मौर्य की सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है. फिलहाल मर्ग कायम करके मामले की जांच की जा रही है. जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें Madhya Pradesh Results 2023 : चित्रकूट विधानसभा के 15 चुनावों में सुरेंद्र ने ही 2 बार खिलाया कमल