विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Oct 15, 2023

MP Candidate List: मध्य प्रदेश में कांग्रेस की 144 नामों की पहली सूची जारी, 4 पूर्व BJP नेताओं को मिला टिकट

MP Candidate List: कांग्रेस (Congress) ने 144 उम्मीदवारों की मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (Madhya Pradesh) को लेकर अपनी पहली सूची जारी कर दी है. छिंदवाड़ा से कमलनाथ को मैदान में उतारा है.देखें कांग्रेस की पूरी लिस्ट

Read Time: 4 min
MP Candidate List: मध्य प्रदेश में कांग्रेस की 144 नामों की पहली सूची जारी, 4 पूर्व BJP नेताओं को मिला टिकट

MP Elections 2023: कांग्रेस ने मध्य प्रदेश में 144 नामों की पहली सूची जारी कर दी है. कांग्रेस पार्टी ने कमलनाथ को मुख्यमंत्री पद का दावेदार बनाया है. मध्य प्रदेश में कांग्रेस की कट्टर प्रतिद्वंद्वी भाजपा पहले ही चार सूचियों के माध्यम से 136 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है.

एमपी कांग्रेस ने 'एक्स'(पूर्व में ट्विटर) के जरिए 144 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की. मध्य प्रदेश कांग्रेस ने पोस्ट कर लिखा, ''मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिये कांग्रेस पार्टी के 144 उम्मीदवारों की प्रथम सूची. सभी को प्रचंड जीत की अग्रिम बधाई एवं शुभकामनाएं.“बढ़ाइये हाथ, फिर कमलनाथ”.''

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ छिंदवाड़ा से चुनाव लड़ेंगे. बीजेपी 4 सूचियों में 136 नामों का ऐलान कर चुकी है. माना जा रहा है कि बीजेपी की 5वीं सूची सोमवार को आएगी. मध्य प्रदेश में 17 नवंबर तो छत्तीसगढ़ में 2 चरणों में 7 नवंबर और 17 नवंबर को मतदान होगा.

4 पूर्व BJP नेताओं को मिला टिकट

 कमल नाथ अपनी सीट छिंदवाड़ा से, टीवी सीरियल में 'हनुमान' का किरदार निभाने वाले विक्रम मस्तल बुधनी में सीएम शिवराज सिंह चौहान को टक्कर देंगे, कांग्रेस की पहली सूची में कम से कम 4 पूर्व बीजेपी नेता भी शामिल हैं. दतिया से अवधेश नायक, मुंगावली से राव यादवेंद्र सिंह, कटंगी से पूर्व बीजेपी सांसद बोध सिंह भगत और सुरखी से नीरज शर्मा को मैदान में उतारा गया है. पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति समेत 3 मौजूदा विधायकों के टिकट काटे गए हैं. कांतिलाल भूरिया की जगह उनके बेटे विक्रांत को टिकट दिया गया है. कटंगी विधायक टामलाल सहारे और गुनौर विधायक शिवदयाल बागरी का टिकट काटा गया है. संजय शुक्ला के सामने बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गी की चुनाव लड़ रहे हैं.

70 मौजूदा विधायक को टिकट मिला है. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के पूर्व मंत्री बेटे जयवर्धन सिंह परिवार के गढ़ राघौगढ़ से मैदान में उतरे. सूची में सामान्य वर्ग के 47, ओबीसी के 39, एसटी के 30, एससी के 22, एक मुस्लिम और 19 महिलाएं शामिल हैं. सूची में 50 वर्ष से कम आयु के 65 उम्मीदवार शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- MP Election 2023: BSP ने जारी की उम्मीदवारों की चौथी सूची, एक महिला, 30 पुरुष प्रत्याशियों को टिकट

सीएम शिवराज के सामने बुधनी से विक्रम मस्ताल चुनाव लड़ेंगे. लिस्ट में डॉ. गोविंद सिंह और जीतू पटवारी का नाम शामिल है. राऊ सीट से जीतू पटवारी चुनाव लड़ेंगे. विजयनगर से रामनिवास रावत को टिकट मिला है. एनपी प्रजापति का टिकट काटा गया है. कांग्रेस ने अमरपाटन से पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ. राजेंद्र कुमार सिंह को कांग्रेस पार्टी ने एक बार फिर प्रत्याशी बनाया है. 

पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह को राधौगढ़ से प्रत्याशी बनाया गया है. लक्ष्मण सिंह को चाचौड़ा से प्रत्याशी बनाया गया है. पूर्व में शिवराज सरकार में बीजेपी से मंत्री रहे के एल के पुत्र ऋषि अग्रवाल को बमोरी विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी बनाया गया है.

भोपाल में दिखाई दिया सुरेश पचौरी का दबदबा...भोपाल के घोषित तीनों टिकट के कैंडिडेट पचौरी समर्थक बताए जाते हैं. बैरसिया से जयश्री हरिकरण, नरेला से मनोज शुक्ला, भोपाल मध्य से आरिफ मसूद को टिकट दिया गया है.

ये भी पढ़ें- MP Election: दिग्विजय सिंह बोले- ''निष्पक्षता से और निडर होकर काम करें प्रदेश के अधिकारी''

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close