MP-Chhattisgarh Today Weather: मध्य प्रदेश में भीषण गर्मी के बीच हो रही बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही है. एक ओर प्रदेश (Madhya Pradesh) के कई इलाकों में बारिश और ओले गिर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर प्रचंड गर्मी का सितम भी जारी है. इसी बीच मौसम विभाग (Meteorological Department) ने गुरुवार के लिए बारिश का अलर्ट (Rain Alert in Madhya Pradesh) जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक, गुरुवार को राजधानी भोपाल समेत विदिशा, रायसेन, सीहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, बुरहानपुर, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, मंदसौर, नीमच, अशोकनगर, शिवपुरी, सिंगरौली, सतना, अनूपपुर, शहडोल, कटनी, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, दमोह, मैहर और पांढुर्णा जिले में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है. इसके साथ ही विभाग ने सिंगरौली, सतना, अनूपपुर, शहडोल, कटनी, दमोह और मैहर जिले के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में बिजली गिरने की संभावना जताई जा रही है.
Daily Weather Report 15.05.2024 pic.twitter.com/TE6etDZInm
— Mausam Bhopal (@BhopalMausam) May 15, 2024
पिछले 24 घंटे में MP में ऐसा रहा मौसम
मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान इंदौर, नर्मदापुरम, उज्जैन और चंबल संभाग के जिलों में कहीं-कहीं बारिश हुई. जबकि भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, शहडोल और सागर संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर बारिश हुई. इसके अलावा अन्य शहरों में भीषण गर्मी देखने को मिली. छतरपुर के बिजावर में सबसे ज्यादा तापमान दर्ज किया गया. यहां 42.9 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. वहीं दतिया में 42.7, दमोह में 42.5, निवाड़ी में 42.4 और छतरपुर में 41.5 डिग्री तापमान दर्ज किया गया.
छत्तीसगढ़ में पांच दिन के लिए अलर्ट
मौसम विभाग ने बीते दिन छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में अगले पांच दिनों के लिए अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले पांच दिनों तक छत्तीसगढ़ में आंधी और वज्रपात की संभावना है. इसी को लेकर मौसम विभाग ने 15 मई से लेकर 19 मई तक के लिए अलर्ट जारी किया है.
Realised maximum temperature over Chhattisgarh Region on date 15.05.2024. छत्तीसगढ़ क्षेत्र में दिनांक 15.05.2024 को दर्ज़ किया गया अधिकतम तापमान #WeatherReport #imdraipur #mausamvibhag #maxiumtemperatur pic.twitter.com/KRuPmqdfFb
— Meteorological Centre Raipur (@CentreRaipur) May 15, 2024
गुरुवार 16 मई को मध्य छत्तीसगढ़ और दक्षिणी छत्तीसगढ़ के कई जिलों में मेघगर्जन के साथ अंधड़ (आंधी) आने की संभावना जताई गई है. जिन जिलों के लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है उनमें बस्तर, दंतेवाड़ा, बीजापुर, सुकमा, कांकेर, नारायणपुर, कोंडागांव, धमतरी, गरियाबंद, बालोद और राजनांदगांव जिले शामिल हैं.
यह भी पढ़ें - माधवी राजे सिंधिया का आज होगा अंतिम संस्कार, दिल्ली एम्स से 10 बजे ग्वालियर रवाना पार्थिव शरीर
यह भी पढ़ें - Chhattisgarh: पति ने बेरहमी से सिर कुचलकर की पत्नी की हत्या, चरित्र शंका का है मामला