Madhya Pradesh Harda Update: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के हरदा (Harda) के बैरागढ़ में 6 फरवरी को पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट के दौरान 13 लोगों की मौत हो गई थी. मामले में पुलिस ने अब तक 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया. फैक्ट्री के एक हिस्से में स्थित गोडाउन को आग की चपेट से बचा लिया गया था. दो डंफरो में भरे इन पटाखों को अब डिस्पोज किया जाएगा. इसकी जानकारी हरदा के एएसपी (Harda ASP) ने दी है.
ये भी पढ़ें:- 20 हजार की रिश्वत लेते हुए धराया पटवारी, लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथों दबोचा
न्यायालय से अनुमति के बाद किया जाएगा डिस्पोज
हरदा के मौजूदा एएसपी आर डी प्रजापती ने बताया कि फैक्ट्री स्थल के पास एक गोडाउन में पटाखों को जलने से बचा लिया गया था. उन पटाखों को रात में दो डंफरो में भरकर न्यायालय से अनुमति लेकर बम निरोधक दस्ते की टीम की निगरानी में डिस्पोज किया जाएगा. उन्होंने आगे बताया कि इस हादसे के मामले में अभी तक 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिसमें से दो आरोपी जेल में हैं और 5 आरोपियों को 15 फरवरी तक रिमांड पर लिया गया है.
ये भी पढ़ें:- MP में पुलिस का 'बुलडोजर एक्शन', मानव तस्कर गिरोह के सदस्य का घर किया जमींदोज
धमाके में गई थी 13 लोगों की जान
प्रदेश की राजधानी भोपाल से लगभग 150 किलोमीटर दूर हरदा शहर के बाहरी इलाके मगरधा रोड पर बैरागढ़ इलाके स्थित एक पटाखा कारखाने में सात फरवरी को एक विस्फोट और उसके बाद आग लगने से 13 लोगों की मौत हो गई थी और 200 से अधिक घायल हो गए थे.