
सीधी जिले में भ्रष्टाचार के मामले दिनों दिन बढ़ रहे हैं. भूमि बंटवारा के नाम पर 20 हजार रिश्वत लेते हुए आज एक पटवारी फिर से लोकायुक्त के हत्थे चढ़ गया है. जिसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है. धानेंद्र प्रताप सिंह निवासी रामपुर ने बताया कि अपने स्वामित्व की भूमि का बंटवारा करने के लिए तहसील रामपुर नैकिन में आवेदन दिए थे. इसके बाद पत्र हल्का पटवारी अजय कुमार पटेल के पास पहुंचा. मौके पर जाकर रिपोर्ट तैयार करने के बजाय अजय कुमार बहाने बाजी करने लगे और काफी समय इसमें लग गया बाद में पटवारी अजय कुमार 20 हजार रिश्वत के रूप में मांग किये. साथ ही हल्का पटवारी अजय पटेल की तरफ से काफी परेशान किया गया. इस बात से तंग होकर युवक की तरफ से लोकायुक्त रीवा में शिकायत की गई.
3 महीने से चल रहा है मामला
बताया गया कि भूमि बटवारा का प्रकरण 3 महीने से अधिक समय से लंबित है. पटवारी के घर का चक्कर लगाते लगाते फरियादी किसान काफी थक गया था. जब बात रिश्वत पर आ गई तो किसी ने पटवारी का दिमाग ठिकाने के लिए मन बना लिया. 20 हजार रिश्वत के रूप में देने की बात को स्वीकारते हुए मोबाइल से पटवारी और अपने बीच के वार्तालाप को रिकॉर्ड करने के बाद लोकायुक्त पुलिस रीवा में शिकायत की गई. जिसके तहत इस कार्यवाही को अंजाम दिया गया है.
ये भी पढ़ें - छत्तीसगढ़ में 3100 रुपये प्रति क्विंटल धान का समर्थन मूल्य देकर कर फंसी BJP, किसान आंदोलन पर बघेल ने ऐसे घेरा
शिकायत की जांच में पहुंची थी टीम
लोकायुक्त कार्यालय रीवा में फरियादी धानेन्द प्रताप सिंह की तरफ से शिकायत की गई. जिसकी छानबीन करने के बाद आज बुधवार को लोकायुक्त निरीक्षक जियाउल खान टीम के साथ पहुंचे और नए बस स्टैंड तिराहा के पास आरोपी पटवारी अजय पटेल सड़क के किनारे खड़े होकर फरियादी से जब 20 हजार रिश्वत ले रहा था. लोकायुक्त निरीक्षक जियाउल खान ने बताया कि पटवारी की तरफ से भूमि बंटवारा के नाम पर 20 हजार लेने की शिकायत के वाद उपरांत आज बुधवार को लोकायुक्त पुलिस रीवा के निरीक्षक जियाउल खान टीम सहित सीधी पहुंचे. जहां पहले से ही पीड़ित किसान की बात पटवारी से मिलने की हुई थी , नए बस स्टैंड तिराहा के पास आरोपी पटवारी अजय कुमार पटेल 20 हजार रुपए ले रहा था तभी उसे रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है. जिसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है.
ये भी पढ़ें - Indian Railways: यात्रीगण कृपया ध्यान दें: 24 ट्रेनें होने जा रही हैं रद्द, जानें- कब कौन सी ट्रेनें नहीं चलेंगी