विज्ञापन
Story ProgressBack

MP Assembly Elections: BJP ने ST/SC की 82 आरक्षित सीटों में से 50 पर हासिल की जीत! 

BJP का आदिवासियों के बीच आधार बढ़ा, लेकिन उनका एक प्रमुख आदिवासी चेहरा केंद्रीय मंत्री कुलस्ते मंडला सीट से चुनाव हार गए. BJP की राज्य इकाई के प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी ने कहा कि उनकी पार्टी को SC /ST समुदायों सहित समाज के सभी वर्गों से प्यार मिला है. कांग्रेस को 2018 में 114 सीट जीती थीं. नतीजों के मुताबिक, BJP ने ST/SC समुदायों के लिए आरक्षित कुल 82 सीट में से 50 पर जीत हासिल की, जबकि पिछले चुनाव में 33 सीट जीती थीं.

Read Time: 4 min
MP Assembly Elections: BJP ने ST/SC की 82 आरक्षित सीटों में से 50 पर हासिल की जीत! 
BJP ने ST/SC की 82 आरक्षित सीटों में से 50 पर हासिल की जीत!

MP Elections: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शानदार जीत हासिल की है. BJP ने अनुसूचित जनजाति और अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित निर्वाचन क्षेत्रों में अपने प्रदर्शन में सुधार करते हुए कुल 82 सीट में से 50 पर जीत दर्ज की, जो 2018 की तुलना में 17 ज़्यादा हैं. चुनाव नतीजे बताते हैं कि BJP ने राज्य में SC/ST समुदायों के बीच अपना आधार बढ़ाया है. हालांकि, पार्टी के प्रमुख आदिवासी चेहरे और केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते चुनाव हार गए. मध्य प्रदेश की 230 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव 17 नवंबर को हुए थे और मतगणना तीन दिसंबर को हुई. BJP ने 163 सीट जीतकर राज्य में सत्ता बरकरार रखी, जबकि कांग्रेस 66 सीट के साथ दूसरे स्थान पर रही. 

आरक्षित सीटों पर कांग्रेस का कैसा रहा हाल ?

कांग्रेस को 2018 में 114 सीट जीती थीं. नतीजों के मुताबिक, BJP ने ST/SC समुदायों के लिए आरक्षित कुल 82 सीट में से 50 पर जीत हासिल की, जबकि पिछले चुनाव में 33 सीट जीती थीं. इस बार जिन 47 ST आरक्षित सीट पर चुनाव हुए, उनमें से BJP ने 24 सीट जीतीं, जबकि कांग्रेस ने 22 यानी कांग्रेस को पिछले चुनाव की तुलना में नौ सीटों की नुकसान हुआ. वहीं, 2018 में BJP ने इनमें से 15 सीट जीती थीं. ST-आरक्षित सीटों में से एक रतलाम जिले की सैलाना, नई चुनावी पार्टी भारत आदिवासी पार्टी को मिली. SC -आरक्षित 35 सीट में से, BJP 26 पर विजयी हुई, जबकि कांग्रेस पिछले विधानसभा चुनाव की तुलना में आठ सीट के नुकसान के साथ नौ पर ही जीत दर्ज कर पाई. वहीं, 2018 में BJP ने 18 सीट जीती थीं. 

ये भी पढ़ें- MP Election Result: खूब चला कैलाश और सिंधिया का जादू, दोनों के गढ़ में बंपर जीत से भाजपा ने बनाई बड़ी बढ़त

BJP का आदिवासियों के बीच आधार बढ़ा, लेकिन उनका एक प्रमुख आदिवासी चेहरा केंद्रीय मंत्री कुलस्ते मंडला सीट से चुनाव हार गए. BJP की राज्य इकाई के प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी ने कहा कि उनकी पार्टी को SC /ST समुदायों सहित समाज के सभी वर्गों से प्यार मिला है. चतुर्वेदी ने कहा कि आदिवासी समुदाय को सशक्त बनाने के लिए मध्य प्रदेश में अनुसूचित क्षेत्रों में पंचायत विस्तार अधिनियम (Panchayat Extension Act) लागू किया गया है. उन्होंने कहा, 

‘‘ST/SC समुदायों ने BJP के प्रति अपना प्यार दिखाया है. कांग्रेस ने हमेशा SC /ST प्रतीकों का अपमान किया है और इन समुदायों के हितों की अनदेखी की है, जबकि BJP ने प्राथमिकता के आधार पर काम किया और उनके रोजगार, शिक्षा, बैंक ऋण गारंटी योजनाएं, आदि की व्यवस्था कीं. ''

उन्होंने कहा, ‘‘संत रविदास और आदिवासी प्रतीक बिरसा मुंडा, टंट्या मामा, शंकर शाह, रघुनाथ शाह, रानी दुर्गावती को BJP ने उचित सम्मान दिया. '' राज्य की BJP सरकार ने इस साल अगस्त में सागर में 100 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले संत रविदास के मंदिर सह-स्मारक की आधारशिला रखी थी. आरक्षित सीट पर पार्टी के खराब प्रदर्शन को लेकर प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने ‘PTI-भाषा' से कहा, ‘‘पार्टी इन सभी बिंदुओं पर समीक्षा कर रही है. समीक्षा के बाद पता चलेगा कि किस वजह से यह स्थिति पैदा हुई. ''


(इस खबर को NDTV टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

ये भी पढ़ें-CG Election Results: रिक्शा चलाने वाले ईश्वर साहू बने विधायक, जानिए किस पार्टी ने और क्यों दिया था टिकट

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close