
Madhya Pradesh Assembly Election 2023: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने कहा कि कांग्रेस (Congress) ने अपने कई दशकों के शासन के दौरान अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) की अनदेखी की, जो देश की आबादी का सबसे बड़ा हिस्सा है.
मध्य प्रदेश के अशोकनगर के चंदेरी विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) की एक रैली को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि कांग्रेस ने मंडल आयोग की रिपोर्ट को ठंडे बस्ते में डाल दिया था.
भाजपा को बताया ओबीसी का हमदर्द
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि यह नरेंद्र मोदी सरकार ही थी, जिसने ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा देकर इस समुदाय को सम्मान दिया. शाह ने कहा कि केंद्र सरकार में 27 ओबीसी मंत्री हैं. भाजपा के नेतृत्व वाले केंद्र ने नीट परीक्षा, मेडिकल पीजी, केंद्रीय और नवोदय विद्यालयों में 27 प्रतिशत (ओबीसी) आरक्षण दिया है. भाजपा सरकार ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) में ओबीसी छात्रों की एक लाख रुपये तक की फीस भी माफ कर दी.
ये भी पढ़ें: राजगढ़ जिले के मतदाताओं को "हौसला" देने के बजाए "डरा" रहे उम्मीदवार, जानिए पूरा मामला
बजट बढ़ाने का भी किया दावा
उन्होंने आरोप लगाया कि अगर कांग्रेस सत्ता में आई, तो राज्य सरकार की ‘लाडली लक्ष्मी योजना' बंद कर देगी. कांग्रेस की मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष और पार्टी के मुख्यमंत्री पद के चेहरे कमलनाथ पर हमला करते हुए शाह ने कहा कि कमलनाथ कई घोटालों से जुड़े हुए हैं. आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को 230 सदस्यीय विधानसभा के लिए एक साथ सभी सीटों पर मतदान कराए जाएंगे. वहीं, मतगणना 3 दिसंबर को होगी.
ये भी पढ़ें- MP Election 1990: जब पहली बार MP में ढहा कांग्रेस का किला, 1990 में BJP को मिली छप्पर फाड़ जीत