
Madhya Pradesh Assembly Election 2023 Results: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव (Assembly Election) के नतीजे आने के बाद प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ जश्न मना रहे हैं. जबलपुर (Jabalpur) में कांग्रेस प्रत्याशी लखन घनघोरिया (Lakhan Ghanghoria) की जीत के बाद निकाले गए जुलूस के दौरान फायरिंग हुई. जिसमें एक युवक घायल हो गया है. फायरिंग के बाद जुलूस में अफरा-तफरी मच गई. वहीं घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पुरानी रंजिश के चलते चलाई गोली
जानकारी के मुताबिक, जबलपुर की पूर्व विधानसभा सीट (Jabalpur Purva Constituency) से कांग्रेस प्रत्याशी लखन घनघोरिया की जीत के बाद विजय जुलूस निकाला जा रहा था. यह जुलूस बहोरा बाग और रज़ा चौक इलाके से निकाला जा रहा था. उसी समय घायल युवक वारिश मिश्रा दवा लेने बहोरा बाग जा रहा था. इसी दौरान आरोपी गगन यादव ने वारिश मिश्रा पर गोली चला दी. बताया जाता है कि घायल का आरोपी से कोई पुराना विवाद है. वहीं फायरिंग की आवाज आने से जुलूस में मौजूद लोगों को लगा कि गोली जुलूस में चली है. जिसके बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया.
ये भी पढ़ें - MP Election Result: इस सीट पर नहीं चला BJP-कांग्रेस का जादू, कर्ज लेकर चुनाव लड़ने वाले कमलेश्वर बने विधायक
युवक के सीने में फंसी गोली
बताया गया कि गोली युवक के पीठ को चीरती हुई सीने में जाकर फंस गई. जिससे वह बेहोश होकर गिर पड़ा. जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने उसे तत्काल गोल बाजार के निजी अस्पताल में भर्ती कराया. लेकिन थोड़ी देर बाद उसे मेडिकल कॉलेज भेजा गया. जहां उसका इलाज जारी है. इस मामले में हनुमानताल थाने के एसआई कनक सिंह बघेल ने बताया कि गोली लगने की सूचना पर वे मेडिकल कॉलेज पहुंचे थे. फिलहाल पीड़ित ने कुछ जानकारी नहीं दी है इसलिए इस मामले में कुछ ज्यादा कह नहीं सकता.
ये भी पढ़ें - MP Election Results : मेंदोला के आगे 'चिन्टू' साबित हुए कांग्रेस के चौकसे, जानिए- किसे मिली 5 सबसे बड़ी और सबसे छोटी जीत