विज्ञापन
This Article is From Dec 04, 2023

MP Election Results : मेंदोला के आगे 'चिन्टू' साबित हुए कांग्रेस के चौकसे, जानिए- किसे मिली 5 सबसे बड़ी और सबसे छोटी जीत

Madhya Pradesh Election Results 2023: इस बार के विधानसभा चुनाव में इंदौर-2 सीट में रमेश मेंदोला के सामने 'चिन्टू' साबित हुए कांग्रेस के चौकसे. वहीं गोविंदपुरा में कृष्णा से काफी पीछे रहे 'झूमरवाला'. बुधनी में शिव'राज', नहीं टिक पाए कांग्रेस के 'हनुमान'.

MP Election Results : मेंदोला के आगे 'चिन्टू' साबित हुए कांग्रेस के चौकसे, जानिए- किसे मिली 5 सबसे बड़ी और सबसे छोटी जीत

MP Election 2023 : मध्य प्रदेश का जनादेश सामने आ चुका है. इस बार के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने सबको चौंकाते हुए प्रचंड बहुतम हासिल किया है. वहीं कांग्रेस पार्टी (Congress Party) 114 सीटों से सीधे 63 पर आ गई है. चुनावी परिणामों के बीच एक सवाल आप सभी के बीच में अक्सर रहता है, वह यह कि इस बार सबसे बड़ी जीत (Biggest Win) किस सीट पर किसे मिली? वहीं सबसे कम मार्जिन (Narrowest Margin) से कौन सा प्रत्याशी कहां से हारा? यहां पर हम आपको इसी सवालों का जवाब देंगे. तो आइए जानते हैं 5 सबसे बड़ी जीत और 5 सबसे बड़ी हार...

पहले बात सबसे कम वोटों से होने वाली जीत-हार की

1. शाजापुर में बीजेपी ने कांग्रेस पर दर्ज की 28 वोटों से जीत

मध्य प्रदेश की शाजापुर सीट में भारतीय जनता पार्टी के अरुण भीमावद को 98 हजार 960 वोट मिले जबकि कांग्रेस के कराड़ा हुकुम सिंह को 98 हजार 932 वोट ही प्राप्त हुए. इस प्रकार दोनों के बीच हार-जीत का अंतर सिर्फ 28 वोटों का रहा.

2. महिदपुर में 290 वोटों का अंतर

महिदपुर सीट में कांग्रेस पार्टी के दिनेश जैन बोस को 75454 वोट मिले जबकि बीजेपी के बहादुर सिंह चौहान को 75164 मत मिले. इनके बीच हार-जीत का अंतर 290 वोटों का रहा.

3. धरमपुरी में कांग्रेस-बीजेपी के बीच 356 वोटों का अंतर

धरमपुरी सीट में भारतीय जतना पार्टी के कालुसिंह ठाकुर को 84207 वोट मिले जबकि कांग्रेस के पांचीलाल मेड़ा को 83851 मत मिले. इनके बीच हार-जीत का अंतर 356 वोटों का रहा.

4. बैहर में 551 वोटों का अंतर

बैहर विधानसभा सीट में कांग्रेस के संजय उइके को 90142 वोट मिले जबकि भारतीय जतना पार्टी के भगत सिंह नेताम को 89591 मत मिले. इनके बीच हार-जीत का अंतर 551 वोटों का रहा.

5. मांधाता में नारायण और राजनारायण के बीच 589 वोटों का अंतर

मांधाता विधानसभा सीट में भारतीय जतना पार्टी के नारायाण पटेल को 80880 वोट मिले जबकि कांग्रेस के उत्तम राजनारायण सिंह पुरनी को 80291 मत मिले. इनके बीच हार-जीत का अंतर 589 वोटों का रहा.

इन्हें मिली सबसे बड़ी जीत

1. इंदौर-2 में मेंदोला के सामने 'चिन्टू' साबित हुए कांग्रेस के चौकसे

इस बार मध्य प्रदेश में सबसे बड़ी जीत इंदौर-2 विधानसभा क्षेत्र में देखी गई है, जहां भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार रमेश मेंदोला ने कांग्रेस पार्टी के चिन्टू चौकसे को एक लाख 7 हजार 47 मतों से हराया. रमेश मेंदोला को 169071 मत मिले जबकि कांग्रेस उम्मीदवार को 62024 वोट मिले.

2. गोविंदपुरा में कृष्णा से काफी पीछे 'झूमरवाला' 

इस बार मध्य प्रदेश में दूसरी सबसे बड़ी जीत भोपाल के गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र में देखी गई है, जहां भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार कृष्णा गौर ने कांग्रेस पार्टी के रवीन्द्र साहू "झूमरवाला" को एक लाख 6 हजार 668 मतों से हराया. कृष्णा गौर को 173159 मत मिले जबकि झूमरवाला को 66491 मत मिले.

3. बुधनी में शिव'राज', नहीं टिक पाए कांग्रेस के 'हनुमान' 

इस बार के चुनाव में मध्य प्रदेश में तीसरी सबसे बड़ी जीत सीएम शिवराज सिंह चौहान के विधानसभा क्षेत्र में बुधनी देखी गई है, जहां भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पार्टी के विक्रम मस्ताल को एक लाख 4 हजार 974 मतों से हराया. शिवराज को 164951 मत मिले जबकि मस्ताल को 59977 मत मिले. वहीं मिर्ची बाबा को 136 मत मिले.

4. हुजूर में रामेश्वर 

मध्य प्रदेश में इस बार चौथी सबसे बड़ी जीत भोपाल के भोपाल के हुजूर विधानसभा क्षेत्र में देखी गई है, जहां भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार रामेश्वर शर्मा ने कांग्रेस पार्टी के नरेश ज्ञानचंदानी को 97 हजार 910 मतों से हराया. रामेश्वर शर्मा को 177755 मत मिले जबकि ज्ञानचंदानी को 79845 मत मिले.

5. रहली में गोपाल 

इस बार मध्य प्रदेश में पांचवीं सबसे बड़ी जीत रहली विधानसभा क्षेत्र में देखी गई है, जहां भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार गोपाल भार्गव ने कांग्रेस पार्टी की ज्योति पटेल को 72 हजार 800 मतों से हराया. भार्गव को 130916 मत मिले जबकि ज्योति को 58116 मत मिले.

यह भी पढ़ें : MP Election result: इस सीट पर नहीं चला BJP-कांग्रेस का जादू, झोपड़ी में रहने वाले कमलेश्वर बने विधायक

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Previous Article
Elections Date 2024 Announcement: MP-CG में उपचुनाव, 13 नवंबर को रायपुर दक्षिण, विजयपुर और बुधनी में मतदान
MP Election Results : मेंदोला के आगे 'चिन्टू' साबित हुए कांग्रेस के चौकसे, जानिए- किसे मिली 5 सबसे बड़ी और सबसे छोटी जीत
Indore 4 Assembly Seat: Congress defeated due to weak candidate im Madhya Pradesh Assembly Election
Next Article
Indore 4 Assembly Seat: इस विधानसभा में कांग्रेस का कमजोर प्रत्याशी बना भाजपा की जीत का कारण 
Close