विज्ञापन
This Article is From Dec 04, 2023

बीजेपी को प्रचंड बहुमत के बाद उमा भारती का बयान, कहा- 'पीएम की गारंटी और लाडली बहना की हुई जीत'

MP Assembly Election Results 2023: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने एक्स पर लिखा, 'मध्य प्रदेश में पीएम मोदी की गारंटी और लाडली बहना की जीत हुई, ये जीत एक चुनौती और अवसर है.

बीजेपी को प्रचंड बहुमत के बाद उमा भारती का बयान, कहा- 'पीएम की गारंटी और लाडली बहना की हुई जीत'
उमा भारती ने कहा कि पीएम की गारंटी और लाडली बहना की हुई जीत

Madhya Pradesh Assembly Election Results 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (MP Elections Result 2023) में बीजेपी (BJP) की बड़ी जीत मिलने के बाद प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती (Uma Bharti) ने कहा कि मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में पीएम मोदी की गारंटी और लाडली बहना की जीत हुई. दरअसल, प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम शिवराज सिंह चौहान सहित बीजेपी पार्टी को बधाई दी है.

उमा भारती ने कहा- पीएम की गारंटी और लाडली बहना की जीत

उमा भारती ने एक्स पर लिखा, 'मध्य प्रदेश में पीएम मोदी की गारंटी और लाडली बहना की जीत हुई, ये जीत एक चुनौती और अवसर है.

उमा भारती ने आगे लिखा, 'भारत के हृदय प्रदेश को भारत का नंबर एक प्रदेश बनाने का, सबको फिर से बधाई.' 

बीजेपी को 48.5 प्रतिशत मिले वोट 

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने पूर्ण बहुमत के साथ जीत हासिल की है. बीजेपी के खाते में 163 सीट और कांग्रेस के खाते 66 सीट आई है. बीजेपी का वोटिंग प्रतिशत 48.5 और कांग्रेस का 40.40 प्रतिशत रहा.

ये भी पढ़े: MP Election Results: ज्योतिरादित्य सिंधिया की चमक पड़ी फीकी, 13 में से 8 समर्थकों की डूबी नैया

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close