Indore Water Contamination Case Uma Bharti: इंदौर में दूषित पानी (Indore Water Contamination) पीने से हुई मौतों के मामले ने प्रदेश की राजनीति में हलचल मचा दी है. पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती (Uma Bharti) ने इस घटना पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि इस पाप का घोर प्रायश्चित करना होगा और पीड़ित परिवारों से माफी मांगनी होगी. साथ ही दोषियों को अधिकतम दंड देने की मांग की. वहीं उमा भारती ने मीडिया से न मिल पाने के लिए क्षमा मांगी. उन्होंने बताया कि उनकी हाल ही में आंख की सर्जरी हुई है और डॉक्टरों ने उन्हें धूप, धूल और फोन पर बात करने से रोक रखा है.
1. सिर्फ इंदौर के मेयर नहीं, मध्य प्रदेश का शासन एवं प्रशासन, इस महापाप के सभी जिम्मेवार लोग जनता के प्रति अपराध के कटघरे में खड़े हैं।
— Uma Bharti (@umasribharti) January 2, 2026
2. मेरी 'X' पर प्रतिक्रिया के बाद मीडिया के पत्रकार भाई बहनों से नहीं मिल पाने के लिए क्षमा मांगती हूं, अभी 3 दिन पहले मेरी दाईं आंख की सर्जरी…
उमा भारती के ट्वीट
पूर्व मुख्यमंत्री ने कई ट्वीट कर सरकार और प्रशासन पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा: “साल 2025 के अंत में इंदौर में गंदे पानी पीने से हुई मौतें हमारे प्रदेश, हमारी सरकार और हमारी पूरी व्यवस्था को शर्मिंदा और कलंकित कर गईं.” “प्रदेश के सबसे स्वच्छ शहर का अवार्ड प्राप्त करने वाले नगर में इतनी बदसूरती, गंदगी और जहर मिला पानी कितनी जिंदगियों को निगल गया और निगलता जा रहा है. मौत का आंकड़ा बढ़ रहा है.”
1. इंदौर दूषित पानी के मामले में यह कौन कह रहा है कि हमारी चली नहीं।
— Uma Bharti (@umasribharti) January 2, 2026
2. जब आपकी नहीं चली तो आप पद पर बैठे हुए बिसलेरी का पानी क्यों पीते रहे? पद छोड़कर जनता के बीच क्यों नहीं पहुंचे?
3. ऐसे पापों का कोई स्पष्टीकरण नहीं होता या तो प्रायश्चित या दंड!
1. साल 2025 के अंत में इंदौर में गंदे पानी पीने से हुई मौतें हमारा प्रदेश, हमारी सरकार और हमारी पूरी व्यवस्था को शर्मिंदा और कलंकित कर गईं।
— Uma Bharti (@umasribharti) January 2, 2026
2. प्रदेश के सबसे स्वच्छ शहर का अवार्ड प्राप्त करने वाले नगर में इतनी बदसूरती, गंदगी, जहर मिला पानी जो कितनी जिंदगियों को निगल गया और…
उमा भारती ने यह भी सवाल उठाया कि जब सरकार की नहीं चली तो पद पर रहते हुए बिसलेरी का पानी क्यों पीते रहे? उन्होंने कहा, “ऐसे पापों का कोई स्पष्टीकरण नहीं होता, या तो प्रायश्चित या दंड.” उन्होंने स्पष्ट किया कि इस महापाप के लिए सिर्फ इंदौर के मेयर ही नहीं, बल्कि मध्य प्रदेश का शासन और प्रशासन भी जनता के प्रति अपराध के कटघरे में खड़ा है.
यह भी पढ़ें : Indore Water Tragedy: देश के सबसे साफ शहर के पानी में 'जहर'; हाईकोर्ट में सुनवाई आज; मौतों पर कौन देगा जवाब?
यह भी पढ़ें : MP Anganwadi Bharti: आंगनवाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका के 4767 पदों पर भर्ती, जानिए कहां और कैसे करें आवेदन
यह भी पढ़ें : KBC 17: बीजापुर में पोस्टेड CRPF जवान ने रचा इतिहास; 'करोड़पति' के जवाब सुन Big B ने डिनर पर बुलाया
यह भी पढ़ें : Parrots Death: खरगोन में 200 तोतों की मौत; बर्ड फ्लू को लेकर दहशत