Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के जबलपुर (Jabalpur) ज़िले में शनिवार को खौफनाक हादसा हो गया. जबलपुर नागपुर रोड पर लोहे की सरिया से भरा हुआ ट्रक बेकाबू होकर पलट गया. इस ट्रक में लोहे की सरिया भरी हुई थी इसलिए ट्रक को आसानी से हटाया नहीं जा सका. पुलिस ने ट्रक को हटाने के लिए जबलपुर से बड़ी क्रेन की व्यवस्था की. इस दौरान आंध्र प्रदेश का एक अन्य ट्रक लोहे के सरिया से भरे हुए ट्रक से आकर भिड़ गया. इस ट्रक के चालक की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक आंध्र प्रदेश के ईस्ट गोदावरी जिले का बताया जा रहा है जिसकी पहचान शेख अहमद वासा के रूप में हुई है. इस हादसे में एक अन्य व्यक्ति भी गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक क्लीनर बताया जा रहा है.
ब्रेक फेल होने से हुआ दर्दनाक हादसा
हादसे की खबर मिलते ही NHAI (National Highways Authority of India) क्रेन के साथ मौके पर पहुंची और ट्रक में फंसे शव को बाहर निकाला. बताया जा रहा है कि ड्राइवर ने सड़क पर पलटे ट्रक देखा और अचानक ब्रेक लगाया तो ट्रक का ब्रेक फेल होने के कारण यह हादसा हो गया है. पुलिस ने शेख अहमद वासा के शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल अस्पताल भेजा है. मृतक शेख अहमद वासा के परिवार जनों को भी खबर दी गई है जो 1- 2 दिन में जबलपुर आ पाएंगे तब तक शव को मेडिकल के मोर्चरी में रखा जाएगा. घायल क्लीनर अभी भी बेहोश है लेकिन खतरे से बाहर बताया जा रहा है.
बंजारी माता मंदिर के पास होते हैं एक्सीडेंट
ऐसी मान्यता है कि नागपुर जबलपुर रोड पर बने बंजारी माता मंदिर के पास हमेशा एक्सीडेंट होते रहते हैं. इसलिए ट्रक ड्राइवर भी ट्रक निकालने के पहले बंजारी माता की पूजा करते हैं या फिर हॉर्न बजाकर ही आगे बढ़ते हैं. अब बंजारी माता के पीछे से जबलपुर, लखनादौन- नागपुर हाईवे बनाया गया है जिसके बाद से फोर लाइन हो गई है और यहां पर होने वाले एक्सीडेंट की संख्या में काफी कमी आई है.
यह भी पढ़ेंः भोपाल गैस त्रासदी की 39वीं बरसी से ठीक पहले NGO का दावा, पीड़ितों में 4 बिमारियों की आशंका सबसे ज्यादा