MP News : रीवा जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जिसमें एक से ने प्रेम के चक्कर में लड़की का अपहरण कर डाला और अब जेल की सजा भुगत रहे हैं. इस नेता का नाम है गौरव वर्मा ! जिन्होंने नेतागिरी के लिए अपनी लाखों की नौकरी छोड़ दी. बता दें कि गौरव वर्मा पेशे से इंजीनियर हैं. वे दिल्ली में एक अच्छी नौकरी करते थे. लेकिन राजनीति का शौक उन्हें आम आदमी पार्टी से जोड़ लाया. गौरव ने लाखों की नौकरी छोड़ दी और रीवा में विधानसभा चुनाव भी लड़ा. इसी दौरान उनका अपनी पत्नी से विवाद हुआ और तलाक हो गया. अब वे अकेले रहते थे. रीवा के विश्वविद्यालय स्टेडियम के पास रहने वाली एक लड़की गौरव वर्मा को पसंद आ गई. गौरव ने उससे शादी करने की इच्छा जताई लेकिन लड़की को यह मंजूर नहीं था.
लड़की को फंसाने की कोशिश
गौरव ने लड़की से बातों में फंसाने के लिए कहा कि वह उसे सस्ते में टैबलेट दिलवा सकते हैं. लड़की ने उनकी बातों पर भरोसा किया और गौरव की कार में बैठ गई. कार में गौरव के साथ निखिल साकेत, सनी साकेत और ड्राइवर भी थे.
गाड़ी से कैसे भागी लड़की ?
पहले लड़की को इधर-उधर घुमाया गया और फिर उसे एक घर में बंद कर दिया गया. गौरव और उनके साथी खाना लाने के लिए बाहर गए, लेकिन इसी दौरान ड्राइवर ने लड़की को वहां से छुड़ा दिया. लड़की ने तुरंत रीवा के समान थाना पहुंचकर पूरी घटना की जानकारी दी. CSP शिवाली चतुर्वेदी ने मामले को गंभीरता से लिया और टीम बनाकर आरोपियों को घेर लिया. जल्द ही गौरव वर्मा, निखिल साकेत, और सनी साकेत गिरफ्तार कर लिए गए.
यह भी पढ़ें :
बीच सड़क पर 'अश्लील' कपड़े पहनकर निकली युवती, वीडियो वायरल होने पर हुई FIR
नेता जी के दोस्त भी गए जेल
आरोपियों को अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया. गौरव वर्मा का जीवन पहले काफी व्यवस्थित था. दिल्ली में नौकरी, राजनीतिक दिलचस्पी, और फिर रीवा में नेतागिरी करने का सपना. लेकिन प्रेम के चक्कर में उनकी छवि और जीवन दोनों बर्बाद हो गए.
यह भी पढ़ें :
मक्के के खेत में हुई हलचल तो जाकर लोगों ने देखा, सीन देख सबके उड़ गए होश