विज्ञापन

Love Marriage: प्रेमी के साथ मिली लापता युवती, तो पुलिस ने थाना परिसर में ही करवा दी शादी

Love Marriage: पुलिस की मौजूदगी में भगवान भोलेनाथ के सामने कपिल और रामवती ने एक-दूसरे को वरमाला पहनाई और कपिल ने सिंदूर भरकर रामवती को पत्नी के रूप में स्वीकार किया. इस मौके पर दोनों पक्षों के परिवारजन और थाना स्टाफ मौजूद रहे. शादी के बाद प्रेमी जोड़े को सभी ने आशीर्वाद दिया और खुशी-खुशी घर रवाना किया.

Love Marriage: प्रेमी के साथ मिली लापता युवती, तो पुलिस ने थाना परिसर में ही करवा दी शादी

Love Marriage in Police Station: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सागर (Sagar)  जिले के खुरई देहात थाना क्षेत्र की रहने वाली 23 वर्षीय युवती रामवती कुशवाहा 16 जुलाई को अचानक घर से बिना बताए लापता हो गई थी. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच की और मोबाइल लोकेशन व संदेहियों से पूछताछ के आधार पर युवती को उसके प्रेमी कपिल कुशवाहा के साथ बरामद कर लिया.

थाना परिसर में कराई गई शादी

पुलिस पूछताछ में युवती ने बताया कि वह अपनी मर्जी से कपिल के साथ गई थी और उसी के साथ रहना चाहती है. दोनों बालिग हैं और एक-दूसरे से प्रेम करते हैं. जब दोनों ने शादी की इच्छा जताई, तो पुलिस ने युवती और युवक के परिजनों को थाने बुलाया और आपसी सहमति के बाद थाना परिसर में स्थित शिव मंदिर में दो की विवाह करवा दी गई.

प्रेमिका की मांग भरता प्रेमी.

प्रेमिका की मांग भरता प्रेमी.
Photo Credit: Honey Dubey

परिजनों की मौजूदगी में हुई शादी

पुलिस की मौजूदगी में भगवान भोलेनाथ के सामने कपिल और रामवती ने एक-दूसरे को वरमाला पहनाई और कपिल ने सिंदूर भरकर रामवती को पत्नी के रूप में स्वीकार किया. इस मौके पर दोनों पक्षों के परिवारजन और थाना स्टाफ मौजूद रहे. शादी के बाद प्रेमी जोड़े को सभी ने आशीर्वाद दिया और खुशी-खुशी घर रवाना किया.

थाना प्रभारी ने दी जानकारी

खुरई देहात थाना प्रभारी संतोष सिंह ठाकुर ने बताया कि 16 जुलाई को युवती के लापता होने की सूचना मिली थी. खोजबीन के दौरान मोबाइल लोकेशन के आधार पर युवती को कपिल कुशवाहा के साथ बरामद किया. दोनों बालिग थे, लिहाजा परिजनों की सहमति से उनकी शादी कराई गई.

मौसी की शादी में हुई थी पहली मुलाकात

खिरिया गांव के रहने वाले कपिल कुशवाहा ने बताया कि दो साल पहले मौसी की शादी में उसकी मुलाकात रामवती से हुई थी. इसके बाद बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ और धीरे-धीरे प्यार में बदल गया. दोनों ने शादी का फैसला किया, लेकिन परिजनों की नाराज़गी के डर से घर से भाग गए थे. अब पुलिस और परिजनों की मदद से शादी हो गई है और दोनों बेहद खुश हैं.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close