
Vidisha Crime News: विदिशा जिले के दीपनाखेड़ा में पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का खुलासा किया है, जो "लुटेरी दुल्हन" का खेल खेलकर गांव के कुंवारे लड़कों को निशाना बना रहा था. शादी के नाम पर रिश्ते तय होते, फेरे होते और फिर सुहागरात से पहले ही सबकुछ लुटकर दुल्हन साथियों के साथ रफूचक्कर हो जाती. पुलिस ने इस मामले में लुटेरी दुल्हन सहित पाँच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दीपनाखेड़ा पुलिस ने लुटेरी दुल्हन गैंग का पर्दाफाश कर दिया है. यह दुल्हन पहले गांव के सीधे-साधे कुंवारे लड़कों को निशाना बनाती, उनसे शादी रचाती और उसी रात घर का नकद, जेवर और कीमती सामान लेकर फरार हो जाती.
ऐसे होती थी वारदात
इस काम में दुल्हन अकेली नहीं थी. पूरा गैंग उसके लिए रिश्ते ढूंढता, शादी करवाता और फिर वारदात को अंजाम देकर सबकुछ लेकर फरार हो जाता. इस गैंग की सरगना है नंदनी चिमटे उर्फ पूजा शर्मा. पुलिस ने नंदनी समेत उसके चार साथियों – रईस खान, रामजी, दीनाराम और पायल रैकवार को गिरफ्तार किया है.
पुलिस काे क्या मिला?
सिरोंज के SDOP सोनू डावर ने कहा कि “गिरफ्तार आरोपियों से 60 हज़ार नकद, पाँच मोबाइल और अन्य सामान जब्त किया गया है. सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है.”
यह थी "लुटेरी दुल्हन" की कहानी, जो एक रात की दुल्हन बनकर कई घरों का चैन-ओ-अमन छीन रही थी. पुलिस ने गैंग का भंडाफोड़ कर लोगों को राहत दी है.
यह भी पढ़ें : PM Modi Mizoram Visit: मिजोरम को नई ट्रेन की सौगात; PM मोदी की 'एक्ट ईस्ट' नीति, पूर्वोत्तर में रेलवे का विकास
यह भी पढ़ें : Fake Sim Card: मध्य प्रदेश के 5 जिलों में फर्जी सिम के मामले एक्टिव; साइबर क्राइम में इतने SIM कार्ड हुए यूज
यह भी पढ़ें : CG Sharab Ghotala: पूर्व मंत्री कवासी लखमा की याचिका खारिज; HC ने कहा- गंभीर अपराध में नहीं मिलेगी बेल
यह भी पढ़ें : UPSC-PSC व मेडिकल में चयनित युवाओं से सिंधिया ने की मुलाकात; कहा- आने वाली पीढ़ियों के बनें मिसाल