Corruption in MP: मध्य प्रदेश के इतिहास में पहली बार यूपीआई (UPI) से रिश्वत (Bribe) लेने का मामला सामने आया है लोकायुक्त रीवा (Lokayukta Rewa) ने विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय मऊगंज के बाबू को ₹50 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया.उसने रिटायर्ड प्रानध्यापक से पहले यूपीआई (Phone Pay) से 30 हजार रुपए लिए इसके बाद 50 हजार कैश और 54 हजार का चेक लिया. इसी दौरान लोकायुक्त (Lokayukta Raid) ने उसे पकड़ लिया. प्रदेश में यूपीआई के जरिए घूंस लेते हुए पहली बार कोई लोक सेवक पकड़ा गया हैं. वहीं लोकायुक्त के डीजी जयदीप प्रसाद की माने तो मऊगंज निवासी राम निहोर साकेत सेवानिवृत प्रधानाध्यापक है. उन्होंने लुकाछी रीवा से शिकायत की थी विकासखंड शिक्षा अधिकारी का बाबू राजाराम गुप्ता उसके एरियर व अर्जित अवकाश की राशि 12 लाख 70 हजार रूपये का भुगतान करने के लिए 6 लाख 20 हजार रुपए की घूस मांग रहा है. एडवांस के तौर पर उसने फोन पे के जरिए 30 हजार ले भी लिए हैं. लोकायुक्त ने शिकायत की जांच कराई तो मामला सही निकला. इस पर लोकायुक्त की टीम ने आरोपी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया और उसे घूस लेते हुए पकड़ा आरोपी की मूल पद स्थापना सीएम राइज स्कूल में ग्रेड तीन कर्मचारियों के रूप में है.
रिश्वत खोर बोला नया साल का पहला दिन खाली मत जाने दो
रिश्वतखोरी से परेशान राम निहोर ने लोकायुक्त की टीम को बताया कि बाबू उन पर लगातार घूस की बकाया रकम पहुंचाने के लिए दबाव बना रहा था. उसने उन्हें अपने दोस्त के जरिए संदेश भिजवाया था कि नया साल का पहला दिन खाली मत जाने देना. 1 जनवरी को वह हर हाल में घूस का प्रबंध करने के लिए दबाव बना रहा था. घर में कैश नहीं होने की वजह से राम निहोर ने बाबू से बात की उसने कहा कि जितनी जल्दी हो लेते आना बाकी का चेक दे देना. बुधवार को राम निहोर बाबू को देने 50 हजार कैश और 5 लाख 40 हजार का चेक लेकर पहुंचे आरोपी ने जैसे ही घूस ली तभी लोकायुक्त की टीम ने गिरफ्तार कर लिया.
यह भी पढ़ें : Good News: अब सहकारी समितियां चलाएंगी जन औषधि केंद्र व पेट्रोल पंप, ग्वालियर में अभिनव पहल
यह भी पढ़ें : Indian Army: किसान परिवार की बेटी वीणा साहू ने बढ़ाया छत्तीसगढ़ का मान, जानिए इनकी सक्सेस स्टोरी
यह भी पढ़ें : Ladli Laxmi Yojana: अब UNIPAY से लाडली लक्ष्मियों की स्कॉलरशिप का भुगतान, 29 लाख से अधिक हैं हितग्राही
यह भी पढ़ें : Unity Mall: केंद्र ने छत्तीसगढ़ के लिए मंजूर किए 200 करोड़ रुपए, इस प्रोजेक्ट से खुलेंगे रोजगार के द्वार