विज्ञापन

Ladli Laxmi Yojana: अब UNIPAY से लाडली लक्ष्मियों की स्कॉलरशिप का भुगतान, 29 लाख से अधिक हैं हितग्राही

Ladli Laxmi Yojana: मुख्यमंत्री लाड़ली लक्ष्मी योजना प्रारंभ करने का मुख्य उद्देश्य लिंगानुपात में सुधार, बाल विवाह की रोकथाम, बालिका शिक्षा को प्रोत्साहन और बालिकाओं के प्रति समाज के व्यवहार में परिवर्तन को प्रोत्साहित करना था. योजना में बालिकाओं की शिक्षा सुनिश्चित करने के लिये छात्रवृत्ति के रूप में कक्षा-6वीं में 2 हजार रुपये, कक्षा-9वीं में 4 हजार, कक्षा-11वीं एवं 12वीं में 6-6 हजार की आर्थिक सहायता का प्रावधान है.

Ladli Laxmi Yojana: अब UNIPAY से लाडली लक्ष्मियों की स्कॉलरशिप का भुगतान, 29 लाख से अधिक हैं हितग्राही

Ladli Lakshmi Yojana Scholarship: मध्य प्रदेश की महिला बाल विकास मंत्री (Minister of Women and Child Development) निर्मला भूरिया ने कहा है कि नए साल (Happy New Year 2025) से मुख्यमंत्री लाड़ली लक्ष्मी योजना (Mukhyamantri Ladli Laxmi Yojana) के तहत पंजीकृत पात्र बालिकाओं को छात्रवृत्ति एवं प्रोत्साहन राशि का भुगतान UNIPAY के माध्यम से किया जायेगा. यह व्यवस्था लागू हो जाने से अब छात्रवृत्ति एवं प्रोत्साहन राशि का भुगतान बालिका के खाते में सीधे UNIPAY के माध्यम से हो सकेगा. भुगतान की सूचना भी मोबाईल में एसएमएस (SMS) से बालिका को प्राप्त हो सकेगी. इस तरह भुगतान की प्रकिया अब और अधिक सटीक हो गयी है.

भुगतान प्रक्रिया प्रभावी और पारदर्शी

मुख्यमंत्री लाडली लक्ष्मी योजना में बालिका को कक्षा 6, कक्षा 9, कक्षा 11 एवं कक्षा 12 में छात्रवृत्ति देने एवं स्नातक प्रथम एवं अंतिम वर्ष में प्रोत्साहन राशि दिये जाने का प्रावधान है. अब तक लगभग 29 लाख से अधिक बालिकाओं को 813.64 करोड़ रुपये की छात्रवृत्ति स्वीकृत की जा चुकी है. पहले यह राशि जिलों के द्वारा आहरित कर सम्बंधित बालिका के खाते में डिपोजिट की जाती थी, इसमें समय लगता था और बालिका को सूचना भी नहीं प्राप्त हो पाती थी. UNIPAY के माध्यम से भुगतान प्रक्रिया प्रभावी और पारदर्शी हो गयी है.

महिला बाल विकास मंत्री ने बताया कि विभाग लाड़ली बहना योजना की हितग्राहियों को UNIPAY पेमेंट पोर्टल के माध्यम से सहायता राशि का हस्तांतरण करता है. इसके लिए प्रत्येक हितग्राही का बैंक खाता आधार लिंक एवं डीबीटी इनेबिल्ड होना चाहिए, इसके पोर्टल का संचालन एमपीएसईडीसी द्वारा किया जा रहा है. इसमें कोई मैन्युअल हस्तक्षेप नहीं है.

एमपीएसईडीसी के पोर्टल पर पेमेंट आर्डर जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी द्वारा जनरेट किया जाता है. पेमेंट आर्डर जनरेट होने के बाद एमपीएसईडीसी के UNIPAY पेमेंट पोर्टल से बैंकिंग पार्टनर को हितग्राही के आधार के रेफरेंस नंबर के साथ पेमेंट भेजा जाता है. इसके बाद बैंक यह पेमेंट आर्डर और NPCI को भेजता है NPCI इसे हितग्राही के बैंक को भेजता है.

यह भी पढ़ें : बाल विवाह पर इस योजना ने किया वार, बालिकाओं की शिक्षा और स्वास्थ्य में हुआ सुधार

यह भी पढ़ें : DAP सब्सिडी व PMFBY जैसे किसान कल्याण के फैसले, CM मोहन ने कहा PM मोदी ने...

यह भी पढ़ें : बस्तरवासियों की बल्ले-बल्ले, 'विष्णुदेव' देंगे 356.44 करोड़ रुपए से अधिक लागत के 228 विकास कार्यों की सौगात

यह भी पढ़ें : Unity Mall: केंद्र ने छत्तीसगढ़ के लिए मंजूर किए 200 करोड़ रुपए, इस प्रोजेक्ट से खुलेंगे रोजगार के द्वार

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close