MP Lok Sabha Polls Date 2024: भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) ने आम चुनाव 2024 (General Elections 2024) की तारीखों का ऐलान कर दिया है. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार (Chief Election Commissioner Rajiv Kumar) ने जानकारी देते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव 7 चरणों में होंगे. इस प्रकार 543 सीटों के लिए 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई और 1 जून को मतदान होगा. वहीं 4 जून को वोटों की गिनती 4 जून को होगी. वहीं मध्य प्रदेश (MP Lok Sabha Polls Date 2024) की बात करें तो प्रदेश की 29 सीटों पर 4 चरणों में वोटिंग होगी. चुनावी तरीख सामने आने के बाद सभी पार्टियां और नेता पहले से ज्यादा एक्टिव हो गए है. कांग्रेस पार्टी (Congress Party) के सीनियर लीडर और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जो इस समय छिंदवाड़ा से विधायक भी हैं, उन्होंने अपने क्षेत्र की जनता को खास संदेश भी दिया है.
पहले देखिए मध्य प्रदेश में कब और कहां होगा चुनाव?
MP में पहले चरण में 19 अप्रैल को 6 सीटों पर, दूसरे चरण में 26 अप्रैल को 7 सीटों पर, तीसरे चरण में 7 मई को 8 सीटों पर और चौथे चरण में 13 मई को 8 सीटों पर मतदान किए जाएंगे.
पहले ही चरण में कांग्रेस का गढ़ कहलाने वाली छिंदवाड़ा लोकसभा सीट (Chhindwara Lok Sabha Seat) पर भी मतदान होगा. यहां से कमलनाथ के पुत्र नकुलनाथ चुनावी मैदान पर हैं.
कमलनाथ को 1980, 1984, 1989, 1991 के बाद 1998, 1999, 2004, 2009 और 2014 में छिंदवाड़ा के मतदाताओं ने सांसदी का चुनाव जिताकर एक रिकॉर्ड बनाया. इस सीट पर कमलनाथ को सिर्फ एक बार हार मिली थी और उन्हें हराने वाले उम्मीदवार बीजेपी के दिग्गज नेता सुंदर लाल पटवा थे. हालांकि अगले चुनाव में कमलनाथ ने उन्हें हरा कर अपनी सीट वापस पा ली थी. 2019 के चुनाव में कमलनाथ ने इस सीट से अपने बेटे नकुलनाथ को उम्मीदवार बनाया. बेटा भी पिता की तरह कांग्रेस के हाथ को झुकने नहीं दिया.
2024 के लिए कमलनाथ ने दिया ये खास संदेश
चुनाव की तारीख तय होने के बाद कमलनाथ ने एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व अर्थात लोक सभा चुनाव का बिगुल आधिकारिक रूप से बज चुका है. 19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान होना है और इसी दिन छिंदवाड़ा संसदीय क्षेत्र में भी मतदान है.
कमलनाथ
मध्य प्रदेश के सम्मानित नागरिको,
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) March 14, 2024
लोक सभा चुनाव में कुछ ही हफ़्ते बचे हैं। प्रदेश और देश के भविष्य का निर्माण करने के लिए आवश्यक है कि यह चुनाव जनता के मुद्दों पर लड़ा जाए, ना कि मुद्दों से भटकाने वाले जुमलों पर।
एक तरफ़ कांग्रेस पार्टी है जिसने स्पष्ट वादा किया है कि किसानों को…
कुछ दिनों पहले दिया था ये मैसेज
इससे पहले कमलनाथ मध्य प्रदेश की जनता से अपील करते हुए कहा था कि मध्य प्रदेश के सम्मानित नागरिको, लोक सभा चुनाव में कुछ ही हफ़्ते बचे हैं. प्रदेश और देश के भविष्य का निर्माण करने के लिए आवश्यक है कि यह चुनाव जनता के मुद्दों पर लड़ा जाए, ना कि मुद्दों से भटकाने वाले जुमलों पर.
10 साल की मोदी सरकार की नाकामी छुपाने के लिए भाजपा सिर्फ़ समाज को बाँटने की राजनीति कर रही है. हम सबको भाजपा की इस चालबाज़ी से सावधान रहना है और ख़ुशहाल भारत का निर्माण करने वाले मुद्दों को पहचानना है.
यह भी पढ़ें : MP Lok Sabha Election 2024 Voting Dates: 4 चरणों में मतदान, BJP-कांग्रेस के ये धुरंधर क्या फतह करेंगे मैदान!