MP Lok Sabha Polls Date 2024: भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) द्वारा विज्ञान भवन, नई दिल्ली में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस (ECI Press) में आम चुनाव 2024 (General Elections 2024) और राज्यों के विधानसभा चुनाव (State Assembly Elections) के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार (Chief Election Commissioner Rajiv Kumar) ने जानकारी देते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव 7 चरणों में होंगे. इस प्रकार 543 सीटों के लिए 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई और 1 जून को मतदान होगा. वहीं 4 जून को वोटों की गिनती 4 जून को होगी. वहीं मध्य प्रदेश (MP Lok Sabha Polls Date 2024) की बात करें तो प्रदेश की 29 सीटों पर 4 चरणों में वोटिंग होगी. MP में पहले चरण में 19 अप्रैल को 6 सीटों पर, दूसरे चरण में 26 अप्रैल को 7 सीटों पर, तीसरे चरण में 7 मई को 8 सीटों पर और चौथे चरण में 13 मई को 8 सीटों पर मतदान किए जाएंगे.
अब देखिए किस चरण में किन सीटों पर होगा मतदान
* पहले चरण में 19 अप्रैल को 6 सीटों पर मतदान होगा. ये 6 सीटें इस प्रकार हैं- सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, छिंदवाड़ा और बालाघाट
* दूसरे चरण में 26 अप्रैल को 7 सीटों पर मतदान होगा. ये 7 सीटें इस प्रकार हैं- टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद और बैतूल
* तीसरे चरण में 7 मई को 8 सीटों पर मतदान होगा. ये 8 सीटें इस प्रकार हैं- मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, राजगढ़, सागर, विदिशा और भोपाल
* चौथे चरण में 13 मई को 8 सीटों पर मतदान होगा. ये 8 सीटें इस प्रकार हैं- देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, खरगोन, खंडवा और इंदौर
ये हैं एमपी के खास चेहरे
लोकसभा चुनाव 2024 में मध्य प्रदेश के प्रमुख चेहरों की बात करें तो सबसे पहले छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से नकुलनाथ का नाम सामने आता है. इस सीट पर सभी की निगाहें रहेंगी, क्योंकि यह ही एक मात्र ऐसी सीट है जिस पर कांग्रेस का कब्जा है. इसके अलावा गुना सीट पर भी नजरें हैं क्याेंकि यहां से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मैदान पर हैं. विदिशा लोकसभा सीट से पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान हैं. खजुराहो से बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को फिर से मौका दिया गया है. वहीं भोपाल से आलोक शर्मा बीजेपी का चेहरा हैं. सतना से विधानसभा चुनाव में हार का मुंह देखने वाले गणेश सिंह को बीजेपी ने मौका दिया है. अगर कांग्रेस की बात करें तो पार्टी ने अभी तक 10 प्रत्याशी ही सामने रखे हैं. भिंड से फूल सिंह बरैया, टीकमगढ़ से पंकज अहिरवार, सतना से सिद्धार्थ कुशवाहा, सीधी से कमलेश्वर पटेल, मंडला से ओंकार सिंह मरकाम, छिंदवाड़ा से नकुलनाथ, देवास से राजेंद्र मालवीय, धार से राधेश्याम मुवेल, खरगोन से पोरलाल खरते और बैतूल से रामू टेकाम हैं.
यह भी पढ़ें : Lok Sabha Election 2024: ना संगठन, ना नेता, ना उम्मीदवारों में कोई उत्साह! ऐसे कैसे होगी कांग्रेस की नैया पार