
KeyLokSabhaCandidate2024: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) अपनी चुनावी तैयारियां को तेज करने में जुट गई है. चुनाव में प्रत्याशियों के चयन के लिए भी बीजेपी ने चर्चा शुरु कर दी है. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज BJP कोर ग्रुप की बैठक हुई, जिसमें प्रदेश की कई सीटों पर संभावित उम्मीदवारों के नाम रखे गए हैं. इन नामों में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री (Former Chief Minister of Madhya Pradesh) शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) का नाम दो अलग-अलग जगहों में दिखाई दे रहा है.
MP में ये हो सकते हैं BJP उम्मीदवार!
भोपाल लोकसभा क्षेत्र (Bhopal Lok Sabha constituency) से जिन नामों पर चर्चा हुई है उसमें शिवराज सिंह चौहान, वीडी शर्मा, नरोत्तम मिश्रा, सुमित पचौरी और अलोक शर्मा हैं. वहीं विदिशा लोकसभा सीट से भी शिवराज सिंह चैहान का नाम संभावितों में है, उनके साथ रमाकांत भार्गव का नाम भी है.
भिंड सीट से लाल सिंह आर्य, सुमन राय और इमरती देवी तो खंडवा सीट से सुभाष कोठरी और ज्ञानेश्वर पाटिल का नाम सामने आया है. राजगढ़ लोकसभा सीट से मोना सुस्तानी, बंटी बना, रोडमल नागर और अंशुल तिवारी के नाम संभावितों की लिस्ट में हैं.
टीकमगढ़ सीट पर वीरेन्द्र कुमार, भारती आर्य और गोपाल राय तो वहीं देवास से महेंद्र सिंह सोलंकी, गोपाल परमार, विजय अटवाल और राजेंद्र वर्मा के नाम पर चर्चा है.
रतलाम-झाबुआ सीट की बात करें तो गुमान सिंह डामोर, दिलीप कुमार मकवाना के नाम हैं तो रीवा से जनार्दन मिश्रा, गौरव तिवारी और पुष्पराज सिंह की संभावना है. सतना सीट से राकेश मिश्रा, शंकरलाल तिवारी और संजय तीर्थवानी के नाम रखे गए हैं, वहीं खरगोन सीट से गजेंद्र सिंह पटेल और सुमेर सिंह सोलंकी संभावित उम्मीदवार हैं.
यह भी पढ़ें:
** MP में अजब-गजब घोटाला : जिंदा को मुर्दा बनाकर निकाल रहे हैं करोड़ों, जानिए कैसे?