विज्ञापन

Lok Sabha Election Phase 4 Voting: घूंघट में महिलाएं, व्हीलचेयर के सहारे बुजुर्गं-दिव्यांग... छोटे कद के मतदाता ने MP में चौथे चरण में यूं डाला वोट

MP Lok Sabha Election Phase 4 Voting: 13 मई को लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण में मतदान जारी है. मध्य प्रदेश समेत देश के 10 राज्यों की 96 सीटों पर वोटिंग हो रही है. मतदान केंद्र के बाहर वोटर्स की सुबह से लंबी-लंबी कतारें लगी हुई है. स्वच्छता में नंबर-1 रही इंदौर भी वोट करने में पीछे नहीं है. मतदाता सुबह 7 बजे से मतदान केंद्रों के बाहर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं.

  • नीमच के कुकड़ेश्वर मतदान केंद्र क्र. 177 पर 24 वर्षीय छोटे कद के मतदाता विकास ने अपने मताधिकार का उपयोग किया. विकास अपने पिता विष्णु खाती के गोद में वोट डालने मतदान केंद्र पहुंचे.
  • MP Lok Sabha Election Phase 4 Voting: रतलाम लोकसभा क्षेत्र के अलीराजपुर के अकोला स्थित मतदान केंद्र क्रमांक-46 पर महिला मतदाता घुंघट में मतदान करने पहुंची.
  • Lok Sabha Election Phase 4 Voting: रतलाम लोकसभा क्षेत्र के झाबुआ के दौलतपुरा में 104 वर्षीय लाडकी वीरा ने मतदान केंद्र पहुंच कर वोट किया.
  • रतलाम लोकसभा क्षेत्र केझाबुआ के कुड़वास में महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा में उत्साह के साथ चौथे चरण में मतदान किया.
  • झाबुआ के जनपद पंचायत रामा में मतदान केंद्र पहुंचकर दुल्हन ने मतदान किया. इस दौरान मतदान कर्मचारियों ने फुल का माला पहना कर स्वागत किया.
  • खंडवा के बुरहानपुर में स्व-सहायता समूह की दीदियों ने अपना अमूल्य वोट देकर लोकतंत्र के प्रति फर्ज निभाया.
  • देवास संसदीय क्षेत्र के शुजालपुर विधानसभा के मालीखेड़ी में 96 वर्षीय कमलाबाई ने मतदान केंद्र क्रमांक-31 पर पहुंचकर वोट डाला.
  • आगर मालवा के मतदान केंद्र क्र.- 168 पर दिव्यांग मतदाता देवी सिंह ने मतदान किया. इस दौरान उन्होंने अन्य मतदाताओं से भी की मतदान करने की अपील की.
  • बुरहानपुर जिले के नेपानगर विधानसभा-179 अंतर्गत मतदान केन्द्र क्र-109 सांईखेड़ाखुर्द में दूल्हे ने लोकतंत्र के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाई. दरअसल, अंकुश नारायण ने शादी के पहले शिरवानी में मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान किया.
  • धार के एकलदुना में बनाए गए आदर्श मतदान केंद्र पर मतदाताओं द्वारा मतदान करने के बाद पौधरोपण किया गया. बता दें कि इस केंद्र पर प्रथम मतदाता को पुष्पमाला से स्वागत भी किया गया.
  • स्वच्छता में नंबर-1 इंदौर वोट करने में भी पीछे नहीं है. यहां सुबह 7 बजे से मतदान केंद्रों के बाहर मतदाताओं की लंबी लंबी कतारें लगी हुई और मतदाता अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. (फोटो- समीर खान, कंटेंट- प्रिया शर्मा)
  • खरगोन के बड़वानी में आंवली के मतदान केंद्र क्रमांक-56 में युवतियों ने पारंपरिक परिधान में पहली बार अपने मताधिकार का उपयोग किया.
  • नीमच सिटी के मतदान केंद्र क्रमांक-42 पर बुजुर्ग मतदाता जगन्नाथ प्रजापति ने व्हीलचेयर के सहारे मतदान करने मतदान केंद्र पहुंचे. इस दौरान उन्होंने अपने मताधिकार का उपयोग किया.
  • बुरहानपुर के नेपानगर विधानसभा के ग्राम बदनापुर मतदान केंद्र क्र.- 95 पर दुल्हन के साथ वोट डालने दूल्हा पहुंचा.
  • मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष जीतू पटवारी ने राऊ विधानसभा के अपने पैतृक गांव बिजलपुर में मतदान किया. लाइन में लगकर जीतू पटवारी ने वोट डाला. जीतू पटवारी खुद बाइक चला कर मतदान केंद्र पहुंचे.
  • मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में वोटिंग करने वाले मतदाताओं को पोहा बांटा गया. दरअसल, इंदौर के 56 दुकानों पर मतदाताओं को फ्री में पोहा खिलाया जा रहा है.
  • ये तस्वीरें हैं इंदौर लोकसभा क्षेत्र के लसुड़िया परमार गांव की, जहां मतदाताओं के लिए आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया.
  • राऊ विधायक माननीय मधु वर्मा ने परिवार के साथ मतदान किया.
  • भाजपा के ग्रामीण जिला अध्यक्ष चिंटू वर्मा ने परिवार के साथ मतदान किया.
  • इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने भी परिवार के साथ मतदान किया.
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
;