Lok Sabha Elections: प्रदेश में लोकसभा चुनावों (MP Lok Sabha Election) को लेकर सियासी हलचल तेज़ है. ऐसे में तमाम आला नेताओं का लोकसभा क्षेत्रों का दौरा जारी है. इसी कड़ी में लोकसभा चुनाव के प्रदेश प्रभारी डॉ. महेंद्र सिंह बुधवार को पन्ना जिला पहुंचे. पन्ना के शानवी लैंडमार्क होटल में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि खजुराहो लोकसभा क्षेत्र को हमें 9 लाख वोटो से जीतना है. आप सभी कार्यकर्ताओं ने 8 लाख का लक्ष्य लिया था....मुझे ऐसा लगता है कि जब आप लोग पिछले चुनाव में टिकट मिलने के बाद 12 दिनों में चार लाख वोटो से प्रदेश अध्यक्ष को चुनाव जीता सकते हैं तो निश्चित तौर पर अब हमारी जीत 9 लाख वोटों से होनी चाहिए यही हमारी लोकसभा की जीत का लक्ष्य है. इस मौके पर कई बड़े नेता मौजूद रहे और महेंद्र सिंह ने वार्ड की "अबकी बार 400 पार" के नारे दीवारों पर लिखे.
क्या कुछ बोले महेंद्र सिंह?
❝महेंद्र सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि हम से मोदी जी ने राष्ट्रीय कार्य समिति में कहा था कि क्या आप सब मेरा एक काम करेंगे? तब हम सब ने कहा था करेंगे...उन्होंने कहा था कि मेरा प्रणाम लाभार्थियों तक पहुंचा देना. हमें उनकी अपेक्षाओं की पूरा करते हुए हर लाभार्थी को उनका प्रणाम पहुंचाना है. खजुराहो लोकसभा की आंठ विधानसभाओं में हमारी जीत हुई है. साथ ही साथ हम इस चुनाव में पिछले चुनाव की तुलना में अपने वोट प्रतिशत को बढ़ाएंगे और प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा जी को ऐतिहासिक विजय के साथ दिल्ली भेजेंगे. ❞
डॉ. महेंद्र सिंह
PM मोदी की योजनाओं से लोगों का जीवन सुधरा
सिंह ने जनप्रतिनिधियों की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि BJP के सभी जनप्रतिनिधियों ने अपने कर्तव्य का पालन करते हुए काम करने की कोशिश की है. ये हमारे संस्कार हैं हम लगातार जनता के बीच में पहुंचकर काम करते हैं. देश और प्रदेश की जनकल्याण की योजनायें प्रधानमंत्री आवास, स्वच्छता अभियान, किसान सम्मान निधि, जल जीवन मिशन के माध्यम से स्वच्छ जल घर-घर पहुंच रहा है. योजनाओं के माध्यम से लोगों के जीवन में सुधार हुआ है और विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने के लिये अबकी बार फिर से मोदी सरकार को जिताना है.