ग्वालियर में स्पेयर पार्ट्स व्यापारी से कट्टा अड़ाकर बदमाश पांच हजार रुपये और आईफोन लूटने वाले इलाके के शातिर बदमाश शिवांग भार्गव को देर रात मूर्ति पहाड़िया इलाके से गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से लूटे गए रुपये और मोबाइल फोन बरामद हुआ है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.
आरोपी ने पिछले महीने लॉरेंस विश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi Gang) के स्टाइल में जैकेट पहनकर एक युवक से टेरर टैक्स मांगा था. रकम न मिलने पर उसने फायरिंग भी की थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया था.
बदमाश ने ओवरटेक कर रोका
दरअसल, ग्वालियर के तानसेन नगर स्थित आरपी कॉलोनी निवासी विपुल अरोड़ा स्पेयर पार्ट्स के व्यापारी हैं. उनकी ट्रांसपोर्ट नगर में दुकान है. रविवार रात वह दुकान बंद कर एक्टिवा से घर लौट रहे थे. जैसे ही वे सागरताल चौराहा के पास पहुंचे, तभी बाइक सवार बदमाश ने उन्हें ओवरटेक कर रोक लिया.
कट्टा अड़ाकर लूटा
इससे पहले कि वे कुछ समझ पाते, बदमाश ने कट्टा अड़ा दिया और पांच हजार रुपये व आईफोन छीन लिया. कट्टा अड़ाने के बाद आरोपी ने व्यापारी को धमकाया और कहा कि उसका नाम शिवांग भार्गव है. उसने चेतावनी दी कि अगर पुलिस में शिकायत की तो गोली मार देगा. घटना के बाद पीड़ित थाने पहुंचा और शिकायत दर्ज कराई, जिस पर पुलिस ने लूट का मामला दर्ज किया.
रात को किया गिरफ्तार
एएसपी अनु बेनीवाल ने बताया कि मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सोमवार रात आरोपी को मूर्ति पहाड़िया से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने पिछले महीने एक युवक से टेरर टैक्स की मांग की थी. रकम न मिलने पर उसने लॉरेंस विश्नोई स्टाइल में जैकेट पहनकर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया था.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)