Lok Sabha Election Phase 3 Voting: लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) में 7 मई को तीसरे चरण के वोट डाले गए. इस दौरान मध्य प्रदेश की 9 और छत्तीसगढ़ की 7 लोकसभा सभा सीट पर वोटिंग देखने को मिली है. इन सभी सीटों पर सुबह से ही वोटर्स में मतदान को लेकर मिला-जुला उत्साह देखने को मिला. तीसरे चरण में एमपी की 9 सीटों मुरैना (Morena Lok Sabha Constituency), भिण्ड (Bhind Lok Sabha Constituency), ग्वालियर (Gwalior Lok Sabha Constituency), गुना (Guna Lok Sabha Constituency), सागर (Sagar Lok Sabha Constituency), विदिशा (Vidisha Lok Sabha Constituency), भोपाल (Bhopal Lok Sabha Constituency), राजगढ़ (Rajgardh Lok Sabha Constituency) और बैतूल (Betul Lok Sabha Constituency) में वोटिंग हुई. इन 9 सीटों पर 127 उम्मीदवार का भाग्य लिखा गया. 127 में 118 पुरुष उम्मीदवार और 9 महिला उम्मीदवार हैं.
आइए, मास्टर ब्लास्टर @sachin_rt के साथ मतदाता शपथ लेते हैं !
— Election Commission of India (@ECISVEEP) May 6, 2024
शपथ भी लेंगे, मतदान भी करेंगे ! ✨#YouAreTheOne #ChunavKaParv #DeshKaGarv #Elections2024 #Phase3 #GeneralElections2024 pic.twitter.com/RamCj2W9s5
पहले जानिए 9 सीटों की वाेटिंग का हाल
तीसरे चरण में 7 मई को मध्य प्रदेश की 9 लोकसभा सीटों भिंड, मुरैना, ग्वालियर, राजगढ़, भोपाल, विदिशा, गुना, सागर और बैतूल लोकसभा के मतदान केंद्रों में सुबह से शाम 6 बजे तक मतदान हुआ. तीसरे चरण में कुल मतदाताओं की संख्या 1 करोड़ 77 लाख 52 हजार 583 थी. इसमें से 92,68,987 पुरुष 84,83,105 महिला और 491 थर्ड जेंडर वोटर्स थें. दिव्यांग मतदाता 1,66,431 और 85+ के मतदाता 88,106 थे. सेवा मतदाताओं यानी सर्विस वोटर्स की संख्या 36,778 एवं 18-19 वर्ष के फर्स्ट टाइम वोटर्स की संख्या 5,25,179 थी. 20 से 29 वर्ष के 43,17,597 थे. 100 की उम्र के पार 1,804 मतदाता थे, वहीं 45 अप्रवासी वोटर्स भी थे. 9 लोकसभा संसदीय क्षेत्रों में कुल 72 विधानसभ क्षेत्रों में 20 हजार 456 मतदान केन्द्र बनायें गये थे. इनमें 860 आदर्श मतदान केन्द्र भी शामिल थे. तीसरे चरण में 2 हजार 043 मतदान केन्द्र महिला मतदान कर्मियों द्वारा संचालित किये गए. वहीं 75 मतदान केन्द्र दिव्यांग मतदान कर्मियों द्वारा संचालित किये गए. कुल 5,744 क्रिटिकल पोलिंग बूथ मार्क किए गए थे.
#LokSabhaElections2024
— Chief Electoral Officer, Madhya Pradesh (@CEOMPElections) May 7, 2024
हमें है गर्व , वोट डालकर हमने मनाया लोकतंत्र का पर्व @rajivkumarec@ECISVEEP@SpokespersonECI#ivote4sure #YouAreTheOne #ChunavKaParv #DeshKaGarv#GeneralElections2024 pic.twitter.com/2AXQFAPQij
पिछली बार कैसा रहा मतदान?
भिंड, मुरैना, ग्वालियर, राजगढ़, भोपाल, विदिशा, गुना, सागर और बैतूल इन सभी 9 सीटों पर 2019 के चुनाव पर BJP ने कब्जा जमाया था. पिछले पंचवर्षीय चुनाव में इन सभी 9 सीटों पर बीजेपी का वोट प्रतिशत 58.3% तो कांग्रेस का 35.1% था जबकि अन्य के हिस्से में 6.6 % वोट पड़े थे.
2019 और 2014 में कैसा था वोटिंग मीटर?
भिंड, मुरैना, ग्वालियर,राजगढ़, भोपाल, विदिशा, गुना, सागर और बैतूल इन सभी 9 सीटों पर BJP का कब्जा था.
बीजेपी का वोट प्रतिशत 58.3% तो कांग्रेस का 35.1% था जबकि अन्य के हिस्से में 6.6 % वोट पड़े थे.
दो पूर्व सीएम और एक केंद्रीय मंत्री का भाग्य EVM में हुआ कैद
गुना लोकसभा सीट पर केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया. विदिशा सीट पर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और राजगढ़ सीट पर पूर्व सीएम व राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह की किस्मत का फैसला मतदाताओं ने अपनी ऊंगली से लिख दिया है. अब 4 जून तक इनका भाग्य EVM में कैद रहेगा.
यह भी पढ़ें : कांग्रेस तुष्टिकरण के दलदल में धंस चुकी है, धार में पीएम मोदी ने बताया क्यों वे 400 सीटें मांग रहे हैं
यह भी पढ़ें : पाकिस्तान से इतनी मोहब्बत और हमारी सेना से इतनी नफरत.. खरगोन जनसभा में PM मोदी ने कांग्रेस को ऐसे घेरा
यह भी पढ़ें : लोकतंत्र में हर वोट एक शक्तिशाली आवाज़ है, वोटिंग के बाद अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने दिया ये संदेश
यह भी पढ़ें : दाऊद इब्राहिम गैंग की तरह पनपे हैं राजनीतिक माफिया, PCC चीफ पटवारी ने किसे बताया किडनैपर?