विज्ञापन
This Article is From Mar 13, 2024

Lok Sabha Election 2024: कैलाश विजयवर्गीय ने कहा- कमलनाथ हों या नकुलनाथ, हम सभी 29 सीटें जीतेंगे

कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कांग्रेस को अब चुनाव लड़ने वाले लोग ही नहीं मिल रहे हैं. जैसे इंदौर में पता नहीं किसका नाम चल रहा है. उसको मैं भी नहीं जानता. जिसके पास दो-चार या पांच करोड़ रुपए हो उसको टिकट दी जा रही है. जबकि बीजेपी की तैयारी ग्रास रूट लेवल पर है. पोलिंग बूथ (Polling Both) की कमेटी भी हमने बना ली है, सब पूरी तैयारी है.

Lok Sabha Election 2024: कैलाश विजयवर्गीय ने कहा- कमलनाथ हों या नकुलनाथ, हम सभी 29 सीटें जीतेंगे

Madhya Pradesh News: मौसम के साथ-साथ जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) की गर्मियां बढ़ती जा रही हैं वैसे-वैसे नेताओं की बयानबाजी और दावे भी बढ़ने लगे हैं. जहां मंगलवार शाम को लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी ने अपनी दूसरी लिस्ट (Congress Lok Sabha candidate 2nd List 2024) जारी कर दी है. इस लिस्ट में छिंदवाड़ा (Chhindwara Lok Sabha Seat) से नकुलनाथ (Nakulnath Congress Candidate) सहित MP की 10 सीटों के उम्मीदवारों का ऐलान किया गया है. वहीं बुधवार को मंडला जाते समय मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री (Madhya Pradesh Cabinet Minister) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सीनियर लीडर कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) जबलपुर (Jabalpur) के अल्प प्रवास पर रुके थे. जहां उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि चुनाव (Election) की जो भी तैयारी हो रही है वह हम कर रहे हैं. हमारा टारगेट 400 सीटों का है और मध्य प्रदेश की 29 सीटों पर हम विजय होंगे. इसकी तैयारी हम कर रहे हैं और देश में हम 400 से ज्यादा सीट जीतकर आएंगे.

फूल सिंह बरैया को लेकर यह कहा

जहां एक ओर कांग्रेस के प्रत्याशी फूल सिंह बरैया कह रहे हैं कि भारतीय जनता पार्टी 200 सीट से भी ज्यादा नहीं जीत पाएगी. वहीं इस प्रश्न का जवाब देते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि वे फूल सिंह जी बरैया की बात का जवाब दें यह आवश्यक नहीं है. जबकि छिंदवाड़ा से नकुलनाथ को प्रत्याशी बनाए जाने पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि हम मध्य प्रदेश में पूरी 29 की 29 सीट जीतेंगे नकुलनाथ हो या कमलनाथ जी हमें कोई फर्क नहीं पड़ता.

मध्य प्रदेश में जो कांग्रेस की जो लिस्ट आई है उसमें यूथ ज्यादा हैं. जब इस बारे में विजयवर्गीय से पूछा गया तो इसके जवाब में उन्होंने कहा कि कांग्रेस को अब चुनाव लड़ने वाले लोग ही नहीं मिल रहे हैं. जैसे इंदौर में पता नहीं किसका नाम चल रहा है. उसको मैं भी नहीं जानता. जिसके पास दो-चार या पांच करोड़ रुपए हो उसको टिकट दी जा रही है. जबकि BJP की तैयारी ग्रास रूट लेवल पर है. पोलिंग बूथ (Polling Both) की कमेटी भी हमने बना ली है, सब पूरी तैयारी है.

CAA को लेकर भी बोले कैलाश

सीएए यानी  Citizenship (Amendment) Act (CAA) को लेकर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि भारत सरकार (Government of India) ने CAA लागू कर दिया है. यह बहुत अच्छा निर्णय है. हमारे जो लोग पड़ोसी देशों में रहते हैं. जैसे कि क्रिश्चियन, पारसी, जैन, सिख जो वहां प्रताड़ित होते हैं और जो चाहते हैं कि वह भारत आए तो या जो भारत में रह रहे हैं. उन्हें नागरिकता देने का बड़ा साहसिक निर्णय है. हम इसक स्वागत करते हैं. प्रधानमंत्री (Prime Minister Narendra Modi) के इस फैसले का हम स्वागत करते हैं. हमारा काम है, सबका साथ सबका विकास और हम इसी मुद्दे को लेकर काम कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें : Congress Candidates 2nd List: छिंदवाड़ा से नकुलनाथ सहित MP की 10 सीटों के उम्मीदवारों का ऐलान

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close