
Madhya Pradesh Hindi News: मध्य प्रदेश के इंदौर के में शराब दुकान पर रहवासियों ने हमला कर दिया. गांव की महिलाओं ने दुकान पर पत्थर जमकर पत्थर बरसाए. क्षेत्र में शराब की दुकान को लेकर लोग काफी परेशान थे. कई बार प्रदर्शन किया और कई बार पुलिस को शराब की दुकान बंद करने की सूचना भी दी, लेकिन रहवासियों की कोई भी सुनवाई नहीं हुई. फिर गुस्साए लोगों ने शराब की दुकान में तोड़फोड़ कर दी.
मामला बाणगंगा क्षेत्र के नंदबाग की शराब दुकान का है, जहां लंबे समय से लोग क्षेत्र में शराब की दुकान से परेशान थे. यहां शराबी शोर-शराबा करते थे. इसस गांव की महिला सुरक्षित महसूस नहीं करती थीं. साथ ही आसपास गंदगी भी रहती थी. इससे परेशान लोगों ने रविवार रात को पुलिस के सामने दुकान में घुसकर तोड़फोड़ कर दी. साथ ही शराब विक्रेताओं के साथ मारपीट भी की.
वहीं, शराब विक्रेता को भागकर अपनी बचानी पड़ी. इस पर बाणगंगा पुलिस का कहना है कि घटना के दो घंटे बाद भी कोई फरियादी शिकायत करने नहीं पहुंचा. अगर शिकायत कोई करता है तो हम कार्यवाही करेंगे.
ये भी पढ़ें- Horrible Road Accident: पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार, 4 पैसेंजर की मौत, ग्वालियर से राजस्थान जा रही थी कार