विज्ञापन

ओंकारेश्वर में खतरा! अठखेलियां करते दिखे दो तेंदुए! डरे-सहमे तीर्थ यात्री और रहवासियों ने बनाया VIDEO

ओंकारेश्वर Jyotirlinga के परिक्रमा मार्ग पर Leopard spotted होने से तीर्थ यात्रियों में दहशत फैल गई है. रात में Omkareshwar parikrama route पर दो तेंदुओं का viral video सामने आया है.

ओंकारेश्वर में खतरा! अठखेलियां करते दिखे दो तेंदुए! डरे-सहमे तीर्थ यात्री और रहवासियों ने बनाया VIDEO

Leopard spotted in Omkareshwar: देश के पवित्र 12 ज्योतिर्लिंगों में से चौथे ज्योतिर्लिंग भगवान ओंकारेश्वर की पवित्र नगरी इन दिनों एक अनोखे खतरे से जूझ रही है. यहां परिक्रमा मार्ग के आसपास तेंदुओं की लगातार मौजूदगी ने श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों को डरा दिया है. तेंदुओं की रात में बार-बार होती आमद ने माहौल को और भी डरावना बना दिया है. तीर्थ यात्री और रहवासियों ने इसका वीडियो भी बनाया है.

परिक्रमा मार्ग पर तेंदुओं का डेरा

ओंकार पर्वत की परिक्रमा करने के लिए रोजाना हजारों तीर्थयात्री सिद्धनाथ मंदिर के पास से गुजरते हैं. करीब 7 किलोमीटर लंबा यह मार्ग दिन-रात खुला रहता है और कई यात्री पेड़ों के सहारे रास्ते में ही विश्राम भी कर लेते हैं. लेकिन पिछले कुछ दिनों से इस क्षेत्र में तेंदुओं ने खुलेआम घूमना शुरू कर दिया है.

स्थानीय मवेशियों पर हमले तेज

तेंदुए न केवल जंगली जानवरों का शिकार कर रहे हैं, बल्कि आसपास के रहवासियों के मवेशियों पर भी हमला कर रहे हैं. इससे ग्रामीणों और परिक्रमा करने वालों में और ज्यादा डर बैठ गया है. लोग कह रहे हैं कि अगर वन विभाग ने समय पर कार्रवाई नहीं की, तो कोई बड़ा हादसा हो सकता है.

एक साथ दिखे दो-दो तेंदुए

रविवार रात परिक्रमा मार्ग पर स्थित सिद्धनाथ मंदिर के पास एक साथ दो तेंदुओं को खुले में घूमते देखा गया. यह दृश्य देखकर श्रद्धालु घबरा गए और तुरंत झाड़ियों में छिपकर जान बचाई. कुछ लोगों ने साहस दिखाते हुए इस घटना का मोबाइल से वीडियो बना लिया.

ये भी पढ़ें- MP: औने-पौने दाम पर मक्का उपज खरीदने पर खंडवा मंडी में किसानों ने काटा बवाल, इंदौर-खंडवा हाईवे पर किया चक्काजाम

श्रद्धालुओं ने मांगी सुरक्षा

स्थानीय लोगों ने यह वीडियो वन विभाग को भेजते हुए तत्काल सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग की है. उनका कहना है कि यह अब सिर्फ डर का नहीं, बल्कि जान का खतरा बन चुका है. लोग रात्रि में परिक्रमा पर जाने से पहले दस बार सोच रहे हैं.

वन विभाग ने जारी की चेतावनी

फिलहाल वन विभाग ने तेंदुओं की गतिविधि को ध्यान में रखते हुए श्रद्धालुओं और तीर्थयात्रियों को निर्देश दिया है कि रात के समय ओंकार पर्वत की परिक्रमा न करें. सुरक्षा बढ़ाने की बात कही जा रही है, लेकिन लोग चाहते हैं कि त्वरित कार्रवाई जमीन पर दिखे.

ये भी पढ़ें- नेता जिसने किसान की हत्या कर फाड़ डाले बेटियों के कपड़े! पढ़िए... दबंगई के हैरान करने वाले किस्से

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close