विज्ञापन
Story ProgressBack

Madhya Pradesh News: छतरपुर में ग्रामीणों के बिछाए जाल में फंसा तेंदुआ, वन विभाग ने ऐसे किया रेस्क्यू

Today news: मध्यप्रदेश के छतरपुर में ग्रामीणों के बिछाए जाल में तेंदुआ फंसकर बुरु तरह घायल हो गया. विन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर उसे सुरक्षित निकाला.

Read Time: 3 min
Madhya Pradesh News: छतरपुर में ग्रामीणों के बिछाए जाल में फंसा तेंदुआ, वन विभाग ने ऐसे किया रेस्क्यू

Madhya Pradesh News Aaj ki: मध्य प्रदेश के छतरपुर (Chhatarpur) जिले में एक तेंदुआ किसानों के बिछाए जाल में फंस गया. काफी मशक्कत के बाद उसे निकाला गया. तेंदुआ के निकलते ही लोगों ने राहत की सांस ली. मामला जिले के बिजावर वन परिक्षेत्र के मैंदनीपुरा गांव का है. 

फसलों को बचाने ग्रामीण बिछाते हैं जाल 

दरअसल, जिले के बिजावर इलाके में जंगली जानवरों का काफी आतंक रहता है. जंगली जानवर अक्सर यहां खेतों में लगी फसल को नुकसान पहुंचाते हैं. लिहाजा, फसल को बचाने के लिए ग्रामीण यहां जाल बिछा देते हैं, जिसमें जानवर आते ही फंस जाते हैं. ऐसा ही बुधवार को भी हुआ. ग्रामीणों के बिछाए जाल में एक तेंदुआ फंस गया. इसके फंसते ही हड़कंप मच गया. ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग की टीम को दी. 

 घायल हुआ तेंदुआ 

जाल में फंसकर तेंदुआ बुरी तरह से घायल हो गया था. बिजावर रेंजर अशोक तिवारी एवं डिप्टी रेंजर अशोक अवस्थी के नेतृत्व में पन्ना टाइगर रिजर्व टीम ने मौके पर पहुंच कर तेंदुए का सुरक्षित रेस्क्यू कर अपने कब्जे में लिया. इसके बाद घायल तेंदुए का पन्ना टाइगर रिजर्व टीम में मौजूद डॉक्टरों की टीम ने इलाज किया और अपने साथ ले गए. हालांकि, बिजावर वन अमले की सक्रियता से तेंदुए की जान बच गई. 

ये भी पढ़ें : "गृह और परिवहन मंत्री" की नेम प्लेट के साथ रमेश मेंदोला की फोटो वायरल, पुलिस से की शिकायत

घटना रोकने विभाग के पास नहीं है प्लानिंग 

बताया जा रहा है यह पहली घटना नहीं है. ग्रामीणों के बिछाए जाल में तेंदुआ फंसकर घायल हुआ है. इसके पहले भी कई जंगली जानवर घायल हुए हैं. ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए वन विभाग के पास किसी तरह की ठोस प्लानिंग नहीं है.ऐसे में इस तरह की घटनाएं होती रहती है. 

ये भी पढ़ें Rajgarh News: NDRF के 'फरिश्तों' ने ऐसे बचाई नन्ही माही की जान, 30 फिट गहरे बोरवेल में फंसी थी मासूम

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close