MP Top News Today: मऊगंज में मारे गए एएसआई के परिजन को दिए जाएंगे 1 करोड़ रुपये; ग्वालियर के अस्पताल में लगी भीषण आग; बैतूल ऑयल मिल में दो कर्मियों की मौत

MP Top News Today: 16 मार्च 2025 को पूरे एमपी समेत देश के लिए मऊगंज हिंसा अहम मुद्दा बना रहा. देर शाम तक इसमें मारे गए एएसआई को शहीद को दर्जा और परिजन को एक करोड़ रुपये दिए जाने की बात सीएम मोहन यादव ने की. दूसरी तरफ, ग्वालियर के एक बड़े अस्पताल के लेबर वार्ड के आइसीयु में शनिवार की देर रात भीषण आग लग गई. टीकमगढ़ में एक पति-पत्नी की हत्या कर दी गई. आइए आपको अन्य बड़ी खबरों के बारे में बताते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
MP Top News: मऊगंज को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट

MP Today Latest News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के लिए 16 मार्च 2025 का दिन बहुत बुरा रहा. पूरे प्रदेश से बड़ी घटनाओं की जानकारी पूरे दिन आती रही. इसमें सबसे बड़ा मामला मऊगंज (Mauganj) में मारे गए युवक और ASI से जुड़ा रहा. मामले में प्रदेश के डीजीपी कैलाश मकवाना (Kailash Makwana) जांच कर रहे हैं. वहीं सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने मृत को शहीद का दर्जा देने और उनके परिजन को एक करोड़ रुपये की सहायता देने की बात कही है. उधर, भिंड (Bhind) में घर में अकेली बैठी युवती पर कुछ बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया. गनिमत रही कि इसमें उसकी जान बच गई. ग्वालियर (Gwalior) के जयारोग चिकित्सालय के कमलराजा महिला एवं बाल रोग चिकित्सालय के लेबर वार्ड के आइसीयु में शनिवार की देर रात भीषण आग लग गई. इधर सिंगरौली-जबलपुर इंटरसिटी ट्रेन (Singrauli-Jabalpur Intercity Train) की बोगी से अलग होकर एक किमी दूर इंजन निकल गई... आइए आपको प्रदेश की अन्य बड़ी खबरों के बारे में संक्षिप्त में जानकारी देते हैं.

मध्य प्रदेश की अन्य बड़ी खबरें-

Mauganj News: ASI को शहीद का दर्जा, परिजनों को एक करोड़ सहायता राशि और नौकरी

एमपी के मऊगंज जिले में हुए हिंसा के दौरान पुलिस एएसआई की जान चली गई थी. ग्रामीणों ने पुलिस पर हमला कर दिया, जिसमें कई पुलिस अधिकारी घायल भी हो गए. इस मामले में सीएम मोहन यादव ने भी संज्ञान लिया है. मामला इतना संगीन है कि इसमें जांच करने के लिए एमपी डीजीपी कैलाश मकवाना को मऊगंज भेजा गया है. वहां वे कई अलग-अलग एंगल से जांच कर रहे हैं. इधर, सीएम मोहन यादव ने मृत एएसआई रामचरण गौतम को शहीद का दर्जा दिए जाने की बात कही है. साथ ही उन्होंने एएसआई के परिजनों को एक करोड़ रुपये सहायता राशि देने की बात भी कही है.

Advertisement

Bhind News: घर में अकेली बैठी युवती पर बदमाशों ने किया जानलेवा हमला

भिंड जिले में एक युवती को पेट में गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गई है. इस घटना के बाद हड़कंप मच गया. पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Advertisement

Gwalior News: होली की दौज पर सेंट्रल जेल पहुंची करीब 8 हजार बहनें

होली की दौज (भाईदूज) पर रविवार को ग्वालियर में बड़ी संख्या में सेंट्रल जेल पहुंची बहनों ने अपने कैदी भाइयों को तिलक कर दौज मनाई. जेल प्रशासन ने बाहर से कोई भी मिठाई अंदर लाने की परमिशन नहीं दी थी. ऐसे में यहां जेल में ही बने लड्डू से बहन और भाइयों ने एक-दूसरे का मुंह मीठा कराया है.

Advertisement

Gwalior News: सबसे बड़े महिला और बाल अस्पताल में देर रात लगी भीषण आग

ग्वालियर अंचल के सबसे बड़े चिकित्सा समूह जयारोग चिकित्सालय के कमलराजा महिला एवं बाल रोग चिकित्सालय के लेबर वार्ड के आइसीयु में शनिवार की देर रात भीषण आग लग गई. दरअसल, यहां एसी कंप्रेशर फट जाने के चलते वहां आग लग गई और सो रही प्रसूताओं का अचानक दम घुटने लगा.

Train Accident: सिंगरौली-जबलपुर इंटरसिटी ट्रेन की बोगी से अलग होकर एक किमी दूर निकला इंजन

सिंगरौली से जबलपुर के बीच चलने वाली इंटरसिटी ट्रेन बड़ी दुर्घटना का शिकार होने से रविवार को बाल-बाल बच गई. दरअसल, सिंगरौली-जबलपुर रेल खंड पर इंटरसिटी ट्रेन का इंजन ट्रेन की बोगी से अलग हो गया. बोगी अलग होने के बाद करीब एक किलोमीटर दूर निकल गया. घटना ब्यौहारी के पास की बताई गई.

Betul News: टैंक में तैरते मिले कर्मचारियों के शव, FIR दर्ज करने की मांग पर अड़े परिजन

बैतूल जिला मुख्यालय पर स्थित बैतूल ऑयल मिल के दो कर्मचारियों के शव पानी के टैंक में मिले. शनिवार देर रात घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन सहित कर्मचारियों के परिजन ऑयल मिल पहुंच गए थे. कर्मचारियों के शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल लाया गया. दोनों ही कर्मचारियों की मौत कैसे हुई यह अभी साफ नहीं हो पाया.

Rewa News: छात्रावास में नर्सिंग की पढ़ाई कर रही छात्रा ने लगाई फांसी

रीवा के गांधी मेमोरियल अस्पताल से संबंध रीवा के शासकीय नर्सिंग महाविद्यालय संस्कृति कन्या छात्रावास की एक छात्रा फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस बात की जानकारी अस्पताल अधीक्षक सहित किसी को नहीं हो पाई. लड़की के पिता के पूछने पर छात्रावास अधीक्षक ने लड़की के कैरेक्टर पर ही सवाल उठा दिया.

ये भी पढ़ें :- सीधी में बुजुर्ग की भीड़ ने पीट-पीटकर की हत्या, मुंह में ठूसा था कपड़ा, कानून व्यवस्था को दी चुनौती

Tikamgarh News: पति-पत्नी की हत्या, कुत्ते के भौंकने से सिर पर खून हुआ सवार

टीकमगढ़ जिले में कुत्ते के भौंकने से शुरू हुआ विवाद हत्या तक पहुंच गया. खेत से निकलने के दौरान कुत्ते के भौंकने पर आरोपियों के सिर पर खून सवार हो गया. पहले तो उन्होंने कुत्ते को मारा, फिर उन्होंने कुत्ता पालने वाले पति-पत्नी को लाठी-डंडे से जमकर पीटा. इससे उनकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें :- CG News: कभी 360 तालाबों का था सिर पर ताज! अब पहचान बचाने की जद्दोजहद कर रहा लखनपुर