विज्ञापन

ग्वालियर के सबसे बड़े महिला और बाल अस्पताल में देर रात लगी भीषण आग, आईंसीयू मे धुंआ भरने से मची अफरा तफरी

ग्वालियर के जयारोग चिकित्सालय के कमलराजा महिला एवं बाल रोग अस्पताल के Gynecology   वार्ड की ICU में एसी फटने के बाद फायरब्रिगेड की मदद से सभी पेशेंट और उनके तीमारदारों को कड़ी माशक्क़त के बाद सुरक्षित निकाला गया.

ग्वालियर के सबसे बड़े महिला और बाल अस्पताल में देर रात लगी भीषण आग, आईंसीयू मे धुंआ भरने से मची अफरा तफरी

ग्वालियर अंचल के सबसे बड़े चिकित्सा समूह जयारोग चिकित्सालय के कमलराजा महिला एवं बाल रोग चिकित्सालय के लेबर वार्ड के आइसीयु में शनिवार की देर रात भीषण आग लग गई. दरअसल, यहां एसी कंप्रेशर फट जाने के चलते वहां आग लग गई और सो रही प्रसूताओं का अचानक दम घुटने लगा. उन्होंने देखा, तो वहां तेज धुंआ भरा हुआ था और कई जगह आग की हलकी चिंगारियां भी नजर आ रही थी.

मीरजों को खिड़की से निकाला गया बाहर

हादसे के बाद वहां अफरातफरी मच गई और खिड़कियां तोड़कर धुआं निकालने की कोशिश की गई. इस दौरान मरीज और उनके अटेंड्स में भगदड़ मैच गई. घटना की सूचना मिलते ही कलेक्टर और एसपी सहित अस्पताल प्रबंधन से जुड़े सभी लोग मौके पर पहुंचे. फायरब्रिगेड की मदद से सभी पेशेंट और उनके तीमारदारों को कड़ी माशक्क़त के बाद सुरक्षित निकाल लिया गया.

शौर्ट सर्किट से हुआ हादसा

घटना देर रात एक बजे से डेढ़ बजे के बीच की है. उस समय लेबर वार्ड की आईसीयू में सोलह महिलाएं भर्ती थी और आसपास के सभी वार्डों को मिलाकर इनकी संख्या सौ से ज्यादा थी. अचानक आईसीयू में ऐसी के पास शॉर्ट सर्किट हुआ और वहां आग लग गई. इसके बाद वहां धुंआ ही धुंआ भर गया, जिससे लोगों का दम घुटने लगा. पहले तो स्टाफ, मरीज और उनके तीमारदारों ने अपने स्तर पर आग बुझाने की कोशिश की. इसकी सूचना अपने वरिष्ठ अधिकारियों और फायर ब्रिगेड को दी गई. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां और स्टाफ वहां पहुंचा. इस बीच कलेक्टर रुचिका चौहान और एसपी धर्मवीर सिंह भी मौके पर पहुंच गए. सबसे पहले वार्ड के शीशे तोड़कर धुआं निकलने का प्रयास किया गया. इसके बाद सभी महिला मरीजों और नवजात शिशुओं को एक एक कर वहां से सुरक्षित बाहर निकाला गया. इसके बाद सभी को सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया.

किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई

कलेक्टर रुचिका चौहान ने बताया कि शनिवार की रात करीब एक बजे Kamla Raja Hospital  के Gynecology   ICU में लगे Ac में  अचानक शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई. गार्ड्स व वार्ड बायस को फायर की ट्रेनिंग होने से सभी ने तत्काल पेशंट्स को बाहर निकाला, आग से धुआं काफ़ी हो जाने की वजह से वेंटिलेशन सुगम करने के लिए खिड़कियों से जाली तोड़ी गई. इसके बाद निगम की फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया. अच्छी बात ये रही कि इस हादसे में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close