
Sidhi Murder Case : मऊगंज का बवाल अभी शांत नहीं हुआ कि अब सीधी में आरोपियों ने कानून व्यवस्था को चुनौती दी है. इस भीषण हिंसा के बाद पूरे संभाग की पुलिस मऊगंज में डटी है. वहीं, दूसरी ओर सीधी जिले में भी कानून को हाथों में लेते हुए जरा सी जमीनी विवाद में एक दर्जन आरोपियों ने वृद्ध की पीट-पीटकर हत्या कर दी. इसके बाद से तनाव का माहौल बना हुआ है. सिटी कोतवाली अंतर्गत हड़बड़ो ग्राम में जमीनी विवाद को लेकर एक वृद्ध की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है. इसके बाद आक्रोश में परिजनों द्वारा शव को सड़क पर रखकर चक्काजाम किया गया.
एक दर्जन आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज
परिजनों ने आरोपियों के गिरफ्तारी की मांग की. पुलिस द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल करने के साथ ही एक दर्जन आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया. हालांकि, पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि आरोपियों को छोड़ा नहीं जाएगा. उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
रास्ते को लेकर हुआ था विवाद
बताया गया कि सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत हड़बड़ो निवासी परमेश्वर साकेत का अपने साकेत परिवार के साथ ही जमीनी विवाद चल रहा था. यह विवाद रास्ते को लेकर के था, जिसको लेकर के दोनों पक्षों में पहले विवाद हुआ था. एक बार फिर से आरोपियों के द्वारा उसी बात को लेकर विवाद बढ़ाया गया. घात लगाकर बैठने के बाद जैसे ही दोपहर के समय परमेश्वर साकेत घर से बाहर निकला. इस दौरान एक दर्जन आरोपियों ने उस पर हमला कर दिया और पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी गई.
पुलिस ने दिखाई तत्परता
घटना की जानकारी मिलने के बाद सीधी पुलिस के द्वारा तत्परता दिखाई गई मऊगंज की घटना से सीख लेते हुए बड़े ही तरीके से परिजनों से बातचीत की गई. फिर माहौल को शांत कराया गया. यही घटना की सूचना के बाद मौके पर काफी संख्या में पुलिस बल पहुंचा है, जिनके द्वारा माहौल को शांत कराने का प्रयास किया गया. परिजनों में काफी आक्रोश है उनका कहना है कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होगी तब तक हम नहीं मानेंगे. इस बात को लेकर के पुलिस भी काफी कड़े रूख अपना रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी हुई है.
शव रखकर किया चक्काजाम
घटना में वृद्ध की मौत के बाद परिजनों द्वारा शव को चौराहे में रखकर चक्का जाम किया गया. 34 वर्षीय नंदलाल साकेत के अनुसार, उनके परिवार का रास्ते को लेकर राम मिलन साकेत, लछिमन साकेत, बाबूलाल साकेत से तीन-चार साल से विवाद चल रहा था. कोर्ट से जीतने के बावजूद, विपक्षी पक्ष ने फिर से रास्ते पर निर्माण शुरू कर दिया था. तहसीलदार के आदेश पर निर्माण को गिराया गया.
लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी
जब पीड़ित पक्ष ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी, तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर काम रुकवा दिया. लेकिन दोपहर करीब 1 बजे नंदलाल के पिता परमेश्वर प्रसाद साकेत पर हमला कर दिया गया. बाबूलाल साकेत, सचिन साकेत, कौशल साकेत, राम मिलन साकेत, जुग्गुन साकेत, श्रीनाथ साकेत, राम पती साकेत, सागर साकेत, मुन्नी साकेत और धनेशरी साकेत ने उन्हें जबरन बाबूलाल साकेत के घर ले जाकर बेरहमी से पीटा और मुंह में कपड़ा ठूंस दिया.शोर सुनकर दौलत साकेत और दीपक साकेत समेत कई ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बुजुर्ग को बचाया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी.
टीआई ने कहा होगी गिरफ्तारी
घटना के संबंध में कोतवाली थाना प्रभारी पुष्पेंद्र मिश्रा ने बताया कि एक दर्जन आरोपियों के द्वारा घटना को अंजाम देने की जानकारी सामने आई है. प्रथम दृष्टया सभी के विरुद्ध हत्या का अपराध दर्ज कर तलाश की जा रही है पुलिस टीम आरोपियों तक पहुंचने के प्रयास में है जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- मऊगंज दुर्घटना: ASI को शहीद का दर्जा, परिजनों को एक करोड़ सहायता राशि और नौकरी... सीएम मोहन यादव ने किया बड़ा ऐलान