
Land Mafia : एक सरकारी शिक्षक उस वक्त बेबस हो गया जब उसके खेत में दबंगों ने कब्जा कर लिया. बिना किसी जानकारी के ट्रैक्टर लेकर उसके खेत पर पहुंच गए. जोत (जुताई) का काम शुरू कर दिया. ये सूचना जैसे ही परिजनों को मिली तो शिक्षक भरत राठौर परिवार के सदस्यों के साथ अपने खेत पर पहुंचा, रोकने की कोशिश की. लेकिन ये बात दबंगों को नागवार गुजरी. उन्होंने मारपीट शुरू कर दी. इतना ही नहीं कनपटी पर तमंचा तान कर जान से मारने की धमकी दे डाली. भरत राठौर फरियादी ने अपनी पीड़ा मीडिया के साथ साझा की है.
कट्टा लिए कुर्सी में बैठा दिखा दबंग
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कुर्सी पर एक दबंग बैठा हुआ है. उसके साथ तीन से चार लोग और हैं. कुर्सी पर बैठा शख्स हाथ में कट्टा लिए हुए है. उसमें गोलियां भर रहा है. वहीं, पांच से छह महिलाएं भी खड़ी हुई दिख रही हैं. दोनों पक्षों के बीच बात-चीत हो रही है.
NDTV से पीड़ित ने बयां किया दर्द

फरियादी शिक्षक भरत राठौर कहते हैं "मुझे लगातार एक से डेढ़ माह से परेशान किया जा रहा है. मैं एसपी साहब से भी मिलकर आया था. उन्होंने कार्रवाई की बात कही थी. मेरी परिवार की रामपुरा डांग में जमीन है. उस पर लोग कब्जा करना चाह रहे हैं. आज ये हुआ कि चार से पांच लोग मेरे खेत पर आए.इनके नाम हैं, मुख्यतियार सिंह (समाजवादी पार्टी नेता), राम किशोर मुंशी, राम अवतार सिंह चौहान, बलबीर सिंह गुर्जर और सुखविंद सिंह सरदार. ये चार-पांच लोग मेरे खेत में आए थे. आदिवासियों को आगे करके टैक्ट्रर चला दिए. मेरे साथ मारपीट की. आरोपियों के पास चार से पांच कट्टे थे. एक कट्टे को हमने हाथ से पकड़के छुड़ाया है. वो मुझे मारना चाहते हैं. मुझे मारके मेरी जमीन पर कब्जा करना चाह रहे हैं".
ये भी पढ़ें- Bhopal: महिलाओं ने कहा - 'अपनी सुरक्षा की चिंता होती है', शराब दुकानदार की मनमर्जी के खिलाफ विरोध
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
यह पूरा मामला मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले का है. जहां दबंगों ने एक सरकारी शिक्षक के खेत पर कब्जा किए हुए हैं. देहात थाना इलाके के रामपुरा डांग में इस घटना से स्थानीय लोग प्रभावित हो रहे हैं. दबंगों का खौफ इतना था कि शिक्षक को खेत छोड़कर भागना पड़ा. जमीन से जुड़े इस विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मामले की देहात थाना में शिकायत दर्ज कराई गई, तो पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया. शशि तोमर देहात थाना प्रभारी ने कहा कि जल्द एक्शन लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- दलित नवविवाहित जोड़े को मंदिर में जाने से रोका, पुलिस ने ऐसे समझाया कि मिल गई अनुमति