Land Scam News: मध्य प्रदेश के साडा विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण की करोड़ों रुपये की भूमि में हेराफेरी का मामला सामने आने से हड़कंप मच गया है. इस मामले में खास बात ये कि इस हेराफेरी से संबंधित रिकॉर्ड भी नगर पालिका से गायब. इसे लेकर सीएमओ ने कर्मचारियों पर एफआईआर कराने के लिए पत्र लिखा है. उनके पत्र के बाद अब कलेक्टर ने 8 सदस्यीय जांच दल गठित कर दिया है, लेकिन तीन महीने में आजतक न तो जांच पूरी हुई है और न ही एफआईआर भी दर्ज की गई है.
अशोकनगर जिले की पर्यटन नगरी चंदेरी में बेशकीमती जमीन में अधिकारियों व कर्मचारियों की सांठगांठ से हेराफेरी का मामला सामने आया है, जिसके बाद कलेक्टर ने 8 सदस्यीय टीम बनाकर इसकी जांच करने के आदेश दिए. साथ ही इन जमीनों की बिक्री व नामांतरण पर रोक लगा दी. लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि चंदेरी नगर पालिका से इस साडा कॉलोनी के सभी मूल रिकॉर्ड व फाइलें गायब की जा चुकी है.
महीनों के बात के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई
इस संबंध में सीएमओ ने आरआई को सम्बंधित शाखा के कर्मचारियों के खिलाफ पुलिस थाने में एफआईआर कराने के आदेश जारी किए थे. लेकिन महीनों बीत जाने के बावजूद न तो अभी तक जांच शुरू हुई है और न ही नगर पालिका के कर्मचारियों पर कोई एफआईआर ही दर्ज कराई जा सकी है.
नगरपालिका से जमीन की रिकॉर्ड गायब
दरअसल, 19980 के आसपास विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण का चन्देरी में गठन किया गया और इसको 30 बीघा जमीन अलॉट की गई थी, जिसमें प्लॉट विक्रय किए जाने थे, लेकिन आज तक न तो इस जमीन का सीमांकन हुआ और न ही 1990 के आसपास साडा का विलय नगर पालिका में हो पाया, जिसके बाद सीएमओ व परिषद की ओर से कुछ लोगों को प्लॉट अलॉट कर दिए, लेकिन उसके बाद अब तक न तो नगर पालिका में इसका कोई रिकॉर्ड है और न कोई फाइलें बची.
यह भी पढ़ें- रघुवीर यादव और दिब्येंदु भट्टाचार से लेकर पंकज त्रिपाठी, वो कलाकार जो हर बार दमदार प्रदर्शन की गारंटी देते हैं
लगातार बेशकीमती जमीनों पर मनमाने तरीके से नगर पालिका के तत्कालीन अधिकारियों वर्तमान कर्मचारियों व कुछ जनप्रतिनिधियों के साथ भू माफियाओं व अन्य लोगों के साथ सांठगांठ करके जमीन को खुर्दबुर्द किया जा रहा है, जिसकी शिकायत कलेक्टर आदित्य सिंह से की गई, तो उन्होंने नगर पालिका में इस जमीन के प्लाट के नामांतरण पर पूरी तरह रोक लगा दी. साथ ही इस साडा कॉलोनी की विधिवत जांच कराने के लिए टीम गठित की है और मामले को गंभीर बताते हुए जल्द कार्रवाई कराने की बात कही है.
यह भी पढ़ें- DGP-IGP Conference: 60वें डीजीपी-आईजी कॉन्फ्रेंस में पदक प्रदान करेंगे PM, बनेगा सुरक्षित भारत का रोडमैप