विज्ञापन

iPhone यूजर्स के लिए खुशखबरी, जल्द यहां खुलेंगे नए स्टोर, टिम कुक ने कहा- Apple India ने बनाया ये रिकॉर्ड

Tech News: काउंटरपॉइंट के मंथली इंडिया स्मार्टफोन ट्रैकर की लेटेस्ट रिसर्च के अनुसार, "भारतीय स्मार्टफोन बाजार का मूल्य एक तिमाही में 12 प्रतिशत (ऑन ईयर) वृद्धि के साथ अब तक के रिकॉर्ड पर पहुंच गया है. रिपोर्ट के अनुसार, सैमसंग 23 फीसदी हिस्सेदारी के साथ कीमत के मामले में बाजार में सबसे आगे है, जबकि एप्पल 22 फीसदी हिस्सेदारी के साथ दूसरे स्थान पर है."

iPhone यूजर्स के लिए खुशखबरी, जल्द यहां खुलेंगे नए स्टोर, टिम कुक ने कहा- Apple India ने बनाया ये रिकॉर्ड

Apple India iPhone Sale: एप्पल इंडिया (Apple India) ने आईफोन की बिक्री (iPhone Sale) को लेकर सितंबर तिमाही में रिकॉर्ड राजस्व हासिल किया है. कंपनी के नए आईफोन को लेकर भारत में भारी डिमांड रही. साथ ही कंपनी के आईपैड (iPad), मैकबुक (Mac Book) और एयरपॉड्स (Air Pods) भी खूब पसंद किए गए. एप्पल के सीईओ (CEO of Apple) टिम कुक (Tim Cook) ने हाल ही में कंपनी के सितंबर तिमाही को लेकर आंकड़ों की आधिकारिक जानकारी दी. कंपनी के तिमाही नतीजों की घोषणा करते हुए टिम कुक ने कहा, "हम हमेशा की तरह भारतीय ग्राहकों के एप्पल प्रोडक्ट्स को लेकर एक अलग उत्साह को देखते हुए बेहद खुश हैं. इस बार हमने भारत में ऑल-टाइम राजस्व रिकॉर्ड बनाया है. भारत के विकास को देखते हुए कंपनी अपने रिटेल स्टोर को बढ़ाने की योजना पर काम कर रही है. हम भारतीय ग्राहकों के लिए चार नए स्टोर खोलने को लेकर बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं."

यहां खुलेंगे नए Apple Store

क्यूपर्टिनो बेस्ड टेक्नोलॉजी सेक्टर की इस प्रमुख कंपनी के प्रदर्शन को भारत के साथ-साथ मैक्सिको, ब्राजील, मध्य पूर्व और दक्षिण एशिया जैसे क्षेत्रों में आईपैड के लिए दोहरे अंकों की राजस्व वृद्धि से बल मिला. कंपनी ने रिपोर्ट की गई अवधि के दौरान ग्लोबल सेल में 6% से अधिक की वृद्धि दर्ज की, जो एक साल पहले 89 बिलियन डॉलर थी, और अब बढ़कर 95 बिलियन डॉलर हो गई है.

इस समय भारत में एप्पल के दो फ्लैगशिप स्टोर हैं. कंपनी के रिटेल स्टोर एप्पल साकेत नई दिल्ली और एप्पल बीकेसी मुंबई में हैं. कंपनी इन दो रिटेल स्टोर के अलावा, नए रिटेल स्टोर बेंगलुरू, पुणे, मुंबई और दिल्ली-एनसीआर में सेटअप कर सकती है.

भारत में एप्पल के मजबूत तिमाही नतीजे ऐसे समय में आए हैं, जब भारतीय स्मार्टफोन बाजार ने त्योहारी सीजन के दौरान सालाना आधार पर केवल 3 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है.

यह भी पढ़ें : iPhone Users को कंपनी ने दिया बड़ा झटका, Apple AI के लिए अब देने पड़ेंगे पैसे

यह भी पढ़ें : गौसेवकों के लिए खुशखबरी, CM मोहन ने गोवर्धन पूजा पर किया ऐलान, MP के गौपालकों मिलेगा क्रेडिट कार्ड

यह भी पढ़ें : Fauji 2: शाहरुख खान के बर्थ डे पर DD नेशनल ने दिया SRK फैंस को गिफ्ट, 'फौजी-2' के ट्रेलर में यह सब दिखा

यह भी पढ़ें : US Election 2024 से पहले एलन मस्क की कंपनी में छंटनी, X के कई कर्मचारियों की हुई छुट्‌टी!

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close