विज्ञापन

MP News: लाडली बहनों के साथ ऐसा व्यवहार! नसबंदी शिविर में सुविधाओं के अभाव से जूझ रहीं महिलाएं

Ladli Bahna Latest News: मऊगंज जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नईगढ़ी में नसबंदी शिविर के दौरान महिलाओं को जरूरी सुविधाएं नहीं मिल रही हैं. महिलाओं और उनके परिवारजनों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

MP News: लाडली बहनों के साथ ऐसा व्यवहार! नसबंदी शिविर में सुविधाओं के अभाव से जूझ रहीं महिलाएं

Ladli Bahna News: मध्य प्रदेश सरकार (Madhya Pradesgh Government) जहां महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए विभिन्न योजनाओं को बढ़ावा दे रही है. वहीं, मऊगंज जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नईगढ़ी में नसबंदी शिविरों में बुनियादी सुविधाओं की कमी गंभीर चिंता का विषय बनी हुई है. परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत आयोजित इन शिविरों में महिलाओं को सुविधा देने के दावों की सच्चाई कुछ और ही बयां करती है.

नसबंदी ऑपरेशन के बाद महिलाओं को आराम के लिए पलंग या बेड की व्यवस्था तक नहीं की गई. लिहाजा, ठंड के मौसम में भी महिलाओं को फर्श पर गद्दे डालकर लेटना पड़ता है. शिविर में नसबंदी कराने आईं महिलाओं और उनके परिवारजनों के लिए न तो बैठने की व्यवस्था है और न ही पीने के पानी की. महिलाएं और उनके साथ आए परिजन खुले आसमान के नीचे ठंडे मौसम में घंटों इंतजार करने को मजबूर हैं.

अस्पताल प्रशासन की अनदेखी

स्वास्थ्य केंद्र में महिलाओं को पलंग की सुविधा नहीं दी जा रही है. बीएमओ एसडी कोल ने इस मामले पर विवादित बयान देते हुए कहा कि "शासन से बाहर बैठने की व्यवस्था के लिए कोई फंड नहीं आता." इसके अलावा, मीडिया द्वारा इन समस्याओं को उजागर करने से रोकने के लिए अस्पताल में फोटो और वीडियो बनाने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है.

मामले पर गरमाई राजनीतिक

बीएसपी महिला नेता आशा देवी साकेत ने इस लापरवाही के लिए जिला प्रशासन को जिम्मेदार ठहराते हुए सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि वर्तमान शासन महिलाओं को सुविधाएं देने में विफल साबित हो रहा है.

हितग्राहियों की परेशानियां

नसबंदी कराने आई महिलाओं ने अपनी परेशानी जाहिर करते हुए कहा कि शिविर में बुनियादी सुविधाओं का अभाव उनकी परेशानियों को और बढ़ा रहा है.

यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ बहुचर्चित शराब घोटाले मामले में पूर्व आबकारी मंत्री कवासी की बढ़ी मुश्किलें, ईडी की दबिश

सरकार और प्रशासन से अपेक्षाएं

यह मामला महिलाओं के स्वास्थ्य और गरिमा से जुड़ा है. सरकार और प्रशासन को नसबंदी शिविरों में बुनियादी सुविधाओं की कमी को दूर करने के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए. बैठने और आराम करने के लिए उचित व्यवस्था, स्वच्छ पानी और ठंड से बचाव के इंतजाम अनिवार्य रूप से किए जाने चाहिए.

यह भी पढ़ें- New Year पर मेहमानों के लिए 'खजुराहो' तैयार, लाइव म्यूजिक, गाला डिनर जैसे कई ऑफर

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close