विज्ञापन
This Article is From Mar 02, 2025

आकाश उसे मत मारो... दूल्हे की गाड़ी का कांच फोड़ा, मारपीट की और दुल्हन को उठा ले गए बदमाश

MP Crime News: शादी में विदाई के बाद दूल्हा सहित पूरी बारात थाने पहुंची... यह सुनकर आप जरूर हैरान होंगे, लेकिन सच यही है. क्योंकि गुना के NH-46 पर घटना सामने आई है, जहां फिल्मी स्टाइल में एक दुल्हन का अपहरण हो गया.

आकाश उसे मत मारो... दूल्हे की गाड़ी का कांच फोड़ा, मारपीट की और दुल्हन को उठा ले गए बदमाश

Madhya Pradesh Crime News: मध्य प्रदेश के गुना में फिल्मी स्टाइल में एक दुल्हन का अपहरण हुआ है. यहां कुछ बदमाशों ने नेशनल हाइवे पर दूल्हे की गाड़ी रोकी और कांच फोड़कर दुल्हन को उठाकर ले गए. इस घटना के बाद हड़कंप मच गया है. 

इस अपहरण को प्रेम प्रसंग से जोड़ा जा रहा है, क्योंकि जब ये घटना हुई और बदमाश दूल्हे के साथ मारपीट कर रहे थे, तब  दुल्हन बदमाश का नाम आकाश बोलकर मारपीट नहीं करने की गुहार लगा रही थी.

ये भी पढ़ें 

ऐसे उठाकर ले गए दुल्हन

दरअसल राजस्थान के सवाई माधोपुर के रहने वाले एक युवक की शादी अशोकनगर में हुई. शादी का कार्यक्रम निपटाकर बारात सवाई माधोपुर वापस लौट रही थी. NH-46 पर देहरी गांव के पास बदमाशों ने गाड़ी आगे लगाकर दूल्हे की गाड़ी को रोका, कांच फोड़ा और दूल्हे पर चाकू से हमला कर दिया. गाड़ी के चारों टायर चाकू से फोड़ दिए. इसके बाद बदमाश दुल्हन को उठाकर मौके से फरार हो गए.

ये भी पढ़ें सतपुड़ा के घने जंगलों में 6 होम स्टे, खूबसूरत वादियों के बीच पर्यटकों को मिल रहीं सुविधाएं, जानें क्या है खासियत

पुलिस जांच में जुटी 

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस पूरे मामले की बारीकी से छानबीन कर रही है और अपराधियों को पकड़ने के लिए टीम निकल चुकी है. हालांकि पुलिस की जांच के बाद स्पष्ट हो सकेगा कि मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा है या नहीं. 

ये भी पढ़ें धान की खेती पर प्रति हेक्टेयर 4000 रुपए मिलेंगे, किसानों के लिए फिर खुला मोहन सरकार का पिटारा

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close