विज्ञापन

Mahakumbh में नहीं जा पाने वालों के लिए विधायक ने की अनूठी पहल, घर-घर जाकर दे रहे गंगाजल

Jabalpur News in Hindi: महाकुंभ में भारी भीड़ होने के कारण कई लोग इसमें शामिल नहीं हो पाए थे. इस बात को ध्यान में रखते हुए जबलपुर के विधायक अभिलाष पांडे ने एक अनोखी पहल की है. वे गंगाजल घर-घर पहुंचाकर कुंभ स्नान का पुण्य लाभ लोगों को दे रहे हैं. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं.

Mahakumbh में नहीं जा पाने वालों के लिए विधायक ने की अनूठी पहल, घर-घर जाकर दे रहे गंगाजल
विधायक अभिलाष पांडे घर-घर लोगों को बांट रहे गंगाजल

Jabalpur Gangajal Facility: महाकुंभ 2025 में करोड़ों श्रद्धालुओं ने पवित्र त्रिवेणी संगम (Triveni Sangam) में जाकर आस्था की डुबकी लगाई. लेकिन, कई ऐसे भक्त भी थे, जो किसी कारणवश महाकुंभ (Mahakumbh) में शामिल नहीं हो सके. ऐसे श्रद्धालुओं के लिए जबलपुर उत्तर-मध्य विधानसभा के विधायक अभिलाष पांडे (Abhilash Pandey) ने अनूठी पहल की है. उन्होंने हर घर गंगाजल पहुंचाने का संकल्प लिया है, जिससे लोग घर बैठे कुंभ स्नान का पुण्य लाभ प्राप्त कर सकें.

विधायक अभिलाष पांडे की अनोखी पहल

विधायक अभिलाष पांडे की अनोखी पहल

हरिद्वार से मंगवाया गंगाजल

विधायक अभिलाष पांडे ने टैंकर के माध्यम से हरिद्वार से पवित्र गंगाजल मंगवाया है, जिसे वार्डवार घर-घर वितरित किया जा रहा है. इस पहल के तहत क्षेत्र के हजारों श्रद्धालुओं को गंगाजल उपलब्ध कराया जा रहा है. महाकुंभ में स्नान के लिए न जा सके भक्तों में इसको लेकर बहुत उत्साह देखने को मिल रही है.

ये भी पढ़ें :- MP News Today: भोपाल से सामने आया डबल सुसाइड का मामला; साइबर ठगों से डरकर युवक ने अपना गला काटा; कटनी में सीएम यादव

विधायक अभिलाष पांडे ने कही ये बात

विधायक अभिलाष पांडे ने कहा, 'जो श्रद्धालु आर्थिक, शारीरिक या अन्य कारणों से महाकुंभ में स्नान करने नहीं जा पाए, उनके लिए गंगाजल घर तक पहुंचाना मेरी सेवा है. गंगा में स्नान का पुण्य घर बैठे सभी को मिले, यही मेरा उद्देश्य है.' दूसरी तरफ, क्षेत्र के लोगों ने विधायक की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह वास्तव में धार्मिक और सामाजिक सेवा का अद्वितीय उदाहरण है.

ये भी पढ़ें :- एक पैर से दिव्यांग दुर्गादास यादव के पास है अनोखी तैराकी कला, देखकर आप भी रह जाएंगे दंग

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close