विज्ञापन

STF के चंगुल में फंस गए शिकारी, वन्य जीवों के अंगों की करते थे खरीद-फरोख्त, तेंदुए की खाल बरामद

Gwalior STF Team Took Action On Shikari  : कुनो नेशनल पार्क में वन्य जीवों का शिकार करने वालों पर ग्वालियर से श्योपुर पहुंची 11 सदस्यों की टीम ने नकेल कसी है. आरोपी वन्य जीवों के अंगों की खरीद फरोख्त भी करते थे. 

STF के चंगुल में फंस गए शिकारी, वन्य जीवों के अंगों की करते थे खरीद-फरोख्त, तेंदुए की खाल बरामद

MP Forest Department :  कूनों से लगातार वन्यजीवों के शिकार की खबरे आ रही हैं. अब वन विभाग के अधिकारी एक्टिव हुए हैं.सबसे पहले  शिकार के मामले पर जांच के लिए STF का गठन किया गया. वन्य जीवों पर क्रूरता करने वाले आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई का प्लान बना. कार्रवाई करते हुए श्योपुर शहर में ग्वालियर STF की टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. पकड़े गए आरोपियों पर वन जीवों के अंगों की खरीद-फरोख्त करने का आरोप लगा है.  आरोपियों को बस स्टैंड के पास पकड़ा गया, तो उनके पास से वन्य जीवों के कई अंग प्राप्त हुए हैं. तेंदुए की खाल भी टीम को मिली. 

एक्शन के दौरान आरोपियों की बाइक जब्त की गई. जांच टीम के अधिकारियों ने दिल्ली का ढेरा नाम के गांव का जिक्र करते हुए कहा कि यहां कई लोग ऐसी वारदात में शामिल हैं. देसी विधि से वन्य जीवों की खाल को रखा जाता है, ताकि वो खराब न हो. 

मिली सूचना के बाद दो दिनों तक चली रेकी     

दरअसल, ग्वालियर STF के SP राजेश भदौरिया को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग श्योपुर के कुनो नेशनल पार्क में वन्य जीवों को शिकार करके उनकी खाल और उनके शरीर के अंगों की खरीद-फरोख्त का काम करते हैं. आरोपियों के आने का इनपुट मिला. फिर टीम अलर्ट हो गई. दो दिनों तक  STF की टीम के DSP संजीव तिवारी ने अपनी टीम के साथ श्योपुर मे शिकारियों को दबोचने के लिए रेकी की. फिर गुरुवार की देर शाम को STF ने श्योपुर बस स्टैंड पर एक बाइक पर पहुंचे दो लोगों को हिरासत में लेते हुए चेकिंग की, तो टीम को बाइक सवार आरोपियों के पास से तेंदुए की खाल मिली, जिसके बाद STF ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया.

ये भी पढ़ें- सुसाइड नोट, कॉल रिकॉर्डिंग और वॉट्सऐप चैट जैसे बड़े सबूत छोड़े... फिर नाबालिग ने दे दी जान, दुर्ग में हुई दर्दनाक घटना

बड़े खुलासे की संभावना

इस मामले पर श्योपुर वन विभाग के अफसरों को शिकारियों की जानकारी दी गई. आशंका जताई जा रही की तेंदुए की खाल के साथ पकड़े गए आरोपियों ने तेंदुए का शिकार कुनो नेशनल पार्क के जंगल से किया था,  और ये लोग वन्य जीवों की खाल और अंगों को बेचने का काम करते हैं. टीम आरोपियों से पूछताछ कर रही है. बड़े खुलासे की संभावना है. लेकिन जंगलों में आजाद घूमने वाले वन्य जीवों के लिए बड़ा संकट है. 

ये भी पढ़ें- प्रतिभाशाली स्टूडेंट्स को मिलेगा लैपटॉप का तोहफा, 89700 से अधिक छात्रों के खाते में CM  ट्रांसफर करेंगे 224 करोड़ रु.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close