विज्ञापन
This Article is From Mar 01, 2025

Krishi Pronatti Yojana: सीएम यादव का बड़ा ऐलान, कृषक प्रोन्नति योजना में एमपी के किसानों को मिलेगा 488 करोड़ रुपये का अतिरिक्त लाभ

CM Mohan Yadav for Farmers: बालाघाट में आयोजित किसान सम्मेलन में सीएम मोहन यादव ने किसानों के लिए खुशखबरी का ऐलान किया है. उन्होंने कहा है कि किसानों के लिए सभी योजनाएं जारी रहेंगी. साथ ही, मुख्यमंत्री कृषक प्रोन्नति योजना में धान पर चार हजार रुपये प्रति हेक्टेयर अतिरिक्त लाभ भी दिया जाएगा. आइए आपको इसके बारे में अधिक जानकारी देते हैं.

Krishi Pronatti Yojana: सीएम यादव का बड़ा ऐलान, कृषक प्रोन्नति योजना में एमपी के किसानों को मिलेगा 488 करोड़ रुपये का अतिरिक्त लाभ
सीएम मोहन यादव ने एमपी के किसानों के लिए किया बड़ा ऐलान

Good News for Farmers: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बालाघाट (Balaghat) जिले में शनिवार को आयोजित किसान सम्मेलन (Kisan Sammelan) में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Dr. Mohan Yadav) ने किसानों को बड़ी सौगात दी है. उन्होंने कहा कि अब प्रदेश में धान उत्पादक किसानों को 4 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर अतिरिक्त लाभ दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि गेहूं उत्पादक किसानों को भी प्रति क्विंटल 175 रुपये अतिरिक्त बोनस राशि दी जायेगी. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि मूल्य संवर्धन योजना (Price Support Scheme) अंतर्गत वर्ष 2024 में 6.69 लाख किसानों द्वारा 12.2 लाख हेक्टेयर रकबे में उत्पादित धान का विक्रय किया गया है. इससे प्रदेश के किसानों को 488 करोड़ रुपये का अतिरिक्त लाभ होगा.

गेहूं उत्पादक किसानों को भी लाभ

सीएम मोहन यादव ने कहा कि गेहूं उत्पादक किसानों को भी समर्थन मूल्य 2425 रुपये के अतिरिक्त 175 रुपये प्रति क्विंटल की बोनस राशि दी जायेगी. इस प्रकार गेहूं के उपार्जन पर प्रति क्विंटल 2600 रुपये की राशि मिलेगी. इस वर्ष प्रदेश में 80 लाख मीट्रिक टन गेहूं उपार्जन अनुमानित है. प्रदेश के किसानों को 175 रुपये प्रति क्विंटल बोनस के रूप में मिलने से लगभग 1400 करोड़ रुपये की अतिरिक्त राशि का लाभ होगा.

सीएम मोहन यादव ने हॉकी एस्ट्रो टर्फ का किया शुभारंभ

सीएम मोहन यादव ने हॉकी एस्ट्रो टर्फ का किया शुभारंभ

पांच वर्षों में 2 लाख 70 हजार युवाओं को मिलेगी नौकरियां

कार्यक्रम के दौरान सीएम ने कहा कि प्रदेश में एक लाख सरकारी पदों पर भर्ती की जा रही है. आने वाले पांच साल में 2 लाख 70 हजार पदों पर विभिन्न सेक्टर में रोजगार उपलब्ध कराए जाएंगे. हमारी सरकार वर्ष 2028 तक सरकार 70 प्रतिशत युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्धता पूर्वक कार्य कर रही है. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि सभी वर्गों के कल्याण के लिए प्रदेश में चल रही योजनाएं यथावत चलती रहेगी. 

ये भी पढ़ें :- Satna News: परीक्षा देते वक्त छात्रा के सिर पर गिरा प्लास्टर, शिक्षा विभाग में मचा हड़कंप

हॉकी एस्ट्रो टर्फ का शुभारंभ 

सीएम मोहन यादव ने बालाघाट के खिलाड़ियों को महत्वपूर्ण सौगात देते हुए हॉकी के एस्ट्रो टर्फ का लोकार्पण किया. उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश के लिए गर्व की बात है कि प्रदेश के खिलाड़ी राष्ट्रीय ही नहीं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर भी पर देश का नाम रोशन कर रहे हैं. पदक प्राप्त करने वाले मध्यप्रदेश के खिलाड़ियों का होना हमें गौरवान्वित करता है. उन्होंने उत्तराखंड में हुए राष्ट्रीय खेलों में मध्यप्रदेश के तीसरे स्थान पर रहने पर बधाई दी.

ये भी पढ़ें :- Viral Video: 'लड़कियां बेचती हूं और खरीदती हूं...', रील बनाना महिला को पड़ा भारी, करना होगा पुलिस कार्रवाई का सामना

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close