
MP Farmers News: मध्य प्रदेश सरकार (MP Government) युवाओं, महिलाओं के साथ-साथ किसानों के लिए भी कई सारी योजनाएं चला रही है. किसानों की खुशी के लिए सीएम मोहन यादव (Dr. Mohan Yadav) लगातार प्रयास कर रहे हैं. इसी क्रम में इंदौर-पीथमपुर इकॉनोमिक कॉरिडोर (Indore-Pithampur Economic Corridor) में किसानों को कुल विकसित भूमि (Developed Land) का 60 प्रतिशत हिस्सा आवंटित करने का फैसला सामने आया है. इसके बाद से ही इलाके के किसान गदगद हैं. इसको लेकर किसानों ने मुख्यमंत्री मोहन यादव का बहुत आभार जताया है.

Photo Credit: Ajay Kumar Patel
इन गांव के किसानों को मिलेगा खास लाभ
एमपी सरकार द्वारा प्रस्तावित योजना में कोडियाबर्डी, नैनोद, रिंजलाय, बिसनावदा, नावदा पंथ, श्रीराम तलावली, सिन्दोड़ा, सिन्दोड़ी, शिवखेड़ा, नरलाय, मोकलाय, डेहरी, सोनवाय, भैंसलाय, बागोदा, टीही और धन्नड़ जैसे गांवों के किसानों को खास लाभ मिलेगा. इसमें कुल 1290.74 हेक्टेयर भूमि का विकास किया जाएगा, जिसमें से किसानों को मुआवजे के बदले विकसित भूमि का 60 प्रतिशत हिस्सा मिलेगा.
ये भी पढ़ें :- MP News: 'केवल देश के बारे में सोचता है कैडेट', प्रशिक्षु ऑफिसर्स के पासिंग आउट कार्यक्रम में शामिल हुए संजय सेठ
किसानों ने सीएम का जताया आभार
सरकार के इस फैसले से किसान गदगद हैं. उन्होंने बुधवार को सीएम मोहन यादव के इस फैसले का आभार व्यक्त किया. किसानों ने मुख्यमंत्री यादव से बुधवार को इंदौर एयरपोर्ट पर मिलकर उनका आभार जताया. किसानों ने सरकार के महत्वपूर्ण निर्णय के लिए मुख्यमंत्री यादव का सम्मान करना चाहा, जिसे मुख्यमंत्री ने इंदौर गेर में हुए हादसे के कारण विनम्रतापूर्वक अस्वीकार कर दिया. राज्य सरकार का यह निर्णय क्षेत्रीय विकास, अधोसंरचना निर्माण और किसानों के हितों को दृष्टिगत रखते हुए लिया गया है.
ये भी पढ़ें :- फिर शुरू होगा मुख्यमंत्री जनदर्शन कार्यक्रम, CM बोले - लोगों की समस्याओं का होगा समाधान