विज्ञापन

एमपी सीनियर विमेंस कप में क्रांति ने दिलाई जीत, गांव आने पर ढोल, नगाड़ों से लोगों ने किया स्वागत

छतरपुर की बेटी क्रांति गौड़ ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एमपी विमेंस कप में अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई है. जीत के बाद गांव आने पर लोगों ने उनका जोरदार तरीके से स्वागत किया.

एमपी सीनियर विमेंस कप में क्रांति ने दिलाई जीत, गांव आने पर ढोल, नगाड़ों से लोगों ने किया स्वागत
एमपी सीनियर वुमेन कप में क्रांति ने दिलाई जीत, गांव आने पर ढोल, नगाड़ों से लोगों ने किया स्वागत

Cricketer Kranti Gaud : मध्य प्रदेश की बेटियां हर एक क्षेत्र में प्रदेश का मान बढ़ा रही हैं. अब खेल के मैदान में भी प्रदेश की बेटियां अपनी प्रतिभा का परिचय दे रही हैं. इसी क्रम में छतरपुर की बेटी क्रांति गौड़ ने एमपी विमेंस कप में शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम को जीत दिलाई है. शुक्रवार को जैसे ही, क्रांति छतरपुर स्थित अपने गांव पहुंची, तो लोगों ने उनका ढोल नगाड़ों से जोरदार स्वागत किया. क्रांति जिले के बड़ामलहरा विधानसभा की बेटी हैं. क्रांति का चयन हाल में ही मध्य प्रदेश की रणजी टीम के लिए भी हुआ था. 

10 लाख रुपये की बेस प्राइज में खरीदी गया था

बता दें, दिसंबर 2024 में हुए ऑक्शन में क्रांति को यूपी वारियर्स ने अपनी टीम के लिए उनके बेस प्राइज 10 लाख में खरीद लिया था..  WPL ऑक्शन में क्रांति को खरीदी गया था.इस खबर के बाद छतरपुर जिला क्रिकेट एसोसिएशन में खुशी व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी थी. खास बात ये है कि 19 साल की क्रांति गौड़ ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं. क्रांति राइट हैंड बैट्समैन और राइट आर्म बॉलर हैं. क्रांति सागर डिवीजन की पहली ऐसी क्रिकेटर हैं, जिनका WPL में चयन किया गया है.

ये भी पढ़ें- पत्नी, मजदूरों और नौकर के नाम पर बनाई 375 करोड़ की संपत्ति, जानिए कौन है ये पूर्व मुख्य सचिव का करीबी धनकुबेर

जानें कैसे हुई क्रिकेट में इंट्री

अब आपको लगता होगा कि क्रांति की शुरूआत कैसे हुई. तो बता दें, ये बात 20217 की है, जब जिले में लेदर क्रिकेट टूर्नामेंट हुआ था. इस मैच में एक खिलाड़ी की कमी थी. तो टीम के अन्य खिलाड़ियों ने क्रांति को मौका दे दिया. और यही मौका आज क्रांति को यहां तक लेकर आ गया. दरअसल, घर के बाहर बने स्टेडियम में ही क्रांति गांव के खिलाडियों के साथ क्रिकेट खेलना शुरू किया था. हालांकि, शरुआती दौर में क्रांति के ऊपर लोग कमेंट भी करते थे. लेकिन आज क्रांति की सफलता अचोलचकों को जवाब दे रही है.

ये भी पढ़ें- Good News: अब सहकारी समितियां चलाएंगी जन औषधि केंद्र व पेट्रोल पंप, ग्वालियर में अभिनव पहल

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close