विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Aug 30, 2023

शिवराज सरकार की वह योजना जो दिला सकती है रिकॉर्ड तोड़ जीत, समझें 'लाड़ली बहनों' का गणित

लाड़ली बहना योजना से लाभान्वित परिवार भी शिवराज और भाजपा को वोट देने का मन बनाता दिख रहा है. यानी एक लाड़ली बहना से करीब तीन वोट जुड़े हैं.

Read Time: 4 min
शिवराज सरकार की वह योजना जो दिला सकती है रिकॉर्ड तोड़ जीत, समझें 'लाड़ली बहनों' का गणित
बीजेपी के लिए कितनी मददगार साबित होगी शिवराज सिंह चौहान की लाड़ली बहना योजना

भोपाल : मध्यप्रदेश की एक सभा, एक लाख के करीब महिलाएं, पंडाल से एक सुर में आवाज गूंज रही- मेरे भैया, यानी शिवराज भैया, 'लाड़ली बहनों' के भैया, भांजियों के मामाजी. मेरे भैया की ये गूंज अगली बार फिर शिवराज सरकार की दस्तक देती दिखाई देती है. लाड़ली बहना योजना मध्यप्रदेश में फिर भाजपा सरकार की वापसी का रोडमैप तैयार करती दिख रही है. प्रदेश में लगभग 5 करोड़ 40 लाख मतदाता हैं. लाड़ली बहनों की पंजीकृत संख्या करीब एक करोड़ 25 लाख है और लगभग सभी मतदाता हैं, यानी कुल मतदाताओं का 25 फीसदी. ये 25 फीसदी शिवराज सरकार को अगले चुनाव में 150 से ज्यादा सीटें दिलवा सकती हैं.

लाड़ली बहना के सामने कांग्रेस की नारी सम्मान योजना है. भाजपा के एक हजार रुपए (अब 1250) के सामने कांग्रेस ने 1500 रुपए का ऐलान किया है. बावजूद इसके जनता के बीच उसकी चर्चा ज्यादा है. इस बारे में राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि जनता चेहरे पर भरोसा करती है, कागजी पुर्जों पर नहीं. मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहान वह चेहरा बन चुके हैं जिन पर जनता, खासकर आर्थिक कमजोर और महिला वर्ग को बेहद भरोसा है. वे उन्हें वादा निभाने वाले अपने बीच के आदमी लगते हैं, जबकि कांग्रेस के कमलनाथ का सीधे जनता से कोई जुड़ाव नहीं है. वे एक उद्योगपति की छवि में कैद हैं. ऐसे में लाड़ली बहना के करीब एक करोड़ वोट शिवराज के चेहरे को मिलने की संभवना ज्यादा है. कांग्रेस की नारी सम्मान योजना कहीं भी इस दौड़ में नहीं दिखती. 

यह भी पढ़ें : अमित शाह की जगह जेपी नड्डा करेंगे MP में जन आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत

'लाड़ली बहना' से शिवराज की वापसी का गणित 
मध्य प्रदेश में जिस तरह से लाड़ली बहना योजना की प्रतिक्रिया दिख रही है, उसने कांग्रेस की पूरी रणनीति को बैकफुट पर कर दिया है. आइए समझते हैं लाड़ली बहना का मतदान से गणित, 

  • कुल एक करोड़ 25 लाख लाड़ली बहना का पंजीयन, इन्हें अब 1250 रुपए प्रतिमाह मिल रहे हैं 
  • एक करोड़ 25 लाख में से आधे वोट भी अगर बीजेपी को मिलते हैं तो ये करीब 50 लाख वोट होंगे 
  • 50 लाख वोट यानी कुल मतदाताओं का करीब दस फीसदी 
  • 50 लाख वोट, अगर पिछले चुनाव के वोटिंग ट्रेंड्स, 70 फीसदी मतदान, से देखें तो यह आंकड़ा कुल मतदान का करीब 15 फीसदी होगा 
  • मध्यप्रदेश में भाजपा कांग्रेस के बीच वोट प्रतिशत का अंतर एक से तीन फीसदी ही अब तक रहा है 
  • ऐसे में 15 फीसदी वोट की बढ़त मध्य प्रदेश में सरकार की करीब 30-35 फीसदी सीट में इजाफा करेगी 
  • एक करोड़ से ज्यादा लाड़ली बहना बनीं प्रचारक 
    इस योजना को बारीकी से देखेंगे तो यह सिर्फ सवा करोड़ महिलाओं के वोट का मामला नहीं है.

    ये महिलाएं धीरे-धीरे करके मध्यप्रदेश भाजपा और 'अपने भैया शिवराज' की प्रचारक बन गई हैं. ये महिलाएं अपने परिवार और मिलने-जुलने वालों से भी भाजपा को वोट देने और उसकी नीतियों की तारीफ कर रही हैं.

    यह प्रचार भी करीब एक फीसदी का अंतर डालेगा.

    यह भी पढ़ें : कांग्रेस MLA पर दो शादियों का आरोप, कहा- शपथपत्र में झूठ कहा, हाईकोर्ट में याचिका दाखिल

    परिवार साथ आया तो 170 सीटें भी संभव 
    लाड़ली बहना योजना से लाभान्वित परिवार भी शिवराज और भाजपा को वोट देने का मन बनाता दिख रहा है. यानी एक लाड़ली बहना से करीब तीन वोट जुड़े हैं. अगर ऐसा होता है तो भाजपा को 170 सीटें भी मिल सकती है.

    MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

    फॉलो करे:
    NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
    डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
    Our Offerings: NDTV
    • मध्य प्रदेश
    • राजस्थान
    • इंडिया
    • मराठी
    • 24X7
    Choose Your Destination
    Close