
Girl Kidnapped in Chhatarpur: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के छतरपुर जिले के नौगांव थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक सनसनीखेज मामला सामने आया. दिनदहाड़े एक छात्रा का हथियारबंद बदमाशों ने फिल्मी अंदाज में अपहरण (Girl Student Kidnapped) कर लिया. घटना महोबा रोड पर पन्नपुरा और चौखड़ा गांव के बीच की है. ऑटो में सवार होकर अपने गांव लौट रही छात्रा को चार पहिया वाहन से आए बदमाश उठा ले गए. पीड़ित छात्रा स्नेहा यादव शासकीय बापू कॉलेज से पेपर देकर लौट रही थी.
परीक्षा देकर घर लौट रही थी छात्रा
जानकारी के अनुसार, पीड़ित छात्रा स्नेहा यादव अपने पेपर देकर शासकीय बापू कॉलेज से घर लौट रही थी. शाम करीब 4:45 से 5:00 बजे के बीच रास्ते में पहले से घात लगाए बदमाशों ने ऑटो को रोका और कट्टा-छुरा दिखाकर छात्रा को जबरन गाड़ी में लेकर फरार हो गए. यह पूरी घटना उस रास्ते पर हुई, जो बहुत व्यस्त माना जाता है. लेकिन, हैरानी की बात यह है कि पुलिस की कोई गश्त या सतर्कता मौके पर नहीं दिखी.
ये भी पढ़ें :- सुशासन शिविर में पेड़ पर लगा था चोंगा, अचानक मधुमक्खियों ने कर दिया हमला, मच गई भगदड़
पहले भी हो चुका है अपहरण
सूत्रों के अनुसार, पीड़िता के साथ इससे पहले भी अपहरण की वारदात हो चुकी है. पुलिस अब मामले की गंभीरता दिखाने के लिए टीमें गठित कर कार्रवाई की बात कर रही है. आरोपियों की धड़कपकड़ के लिए नौगांव थाना पुलिस ने कुछ संदिग्धों को उठाकर पूछताछ कर रही है. साथ ही, पुलिस ने झांसी रोड, हरपालपुर रोड, छतरपुर रोड, पलेरा रोड सहित अन्य रोड के थाना क्षेत्र में युवती एवं अपहरणकर्ता की खोजबीन में जुटी है.
ये भी पढ़ें :- मध्य प्रदेश को लेकर मौसम विभाग ने जारी किया बड़ा अलर्ट, आज एक साथ इतने जिलों में होगी झमाझम बारिश