
Dhamtari News in Hindi: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के धमतरी जिले के मगरलोड ब्लॉक के मोहेरा गांव में मंगलवार को सुशासन शिविर आयोजित किया गया था. इस दौरान मधुमक्खियों ने वहां मौजूद ग्रामीणों पर अचानक हमला (Honey Bee Attack) बोल दिया. इससे बचने के लिए लोग इधर-उधर भागने लगे, जिससे भगदड़ जैसी स्थिति बन गई. कुछ लोग खुद को बचाने के लिए टेंट के कपड़े का सहारा ले रहे थे. हालांकि, इसमें किसी के गंभीर रूप से घायल होने की खबर सामने नहीं आई है.

सुशासन सिविर में लोगों पर मधुमक्खियों ने कर दिया हमला
इस वजह से मधुमक्खियों ने किया हमला
मोहेरा गांव में सुशासन शिविर में आवाज के लिए चोंगा एक पेड़ पर लगाया गया था. पेड़ पर ही मधुमक्खियों ने डेरा जमाया हुआ था. जैसे ही शिविर की शुरुआत हुई, माइक की आवाज से पेड़ में मौजूद मधुमक्खियां अचानक बाहर निकल आई और उड़ते हुए शिविर में मौजूद लोगों को काटना शुरू कर दिया. इसकी वजह से तय समय से पहले ही शिविर को खत्म कर दिया गया.
ये भी पढ़ें :- हिड़मा समेत 16 लाख के इनामी 14 हार्डकोर नक्सलियों ने डाले हथियार, सुरक्षाबलों के ऑपरेशन से थे खोफ में
दो पर किया अटैक
सुशासन शिविर में मौजूद अधिकारी, कर्मचारी और ग्रामीण खुद को बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. ऐसे में कार्यक्रम स्थल पर भगदड़ जैसी स्थिति बन गई. इस सुशासन शिविर को समय से पहले ही समाप्त किया गया. इस शिविर में मौजूद दो ग्रामीणों पर मधुमक्खियां ने सीधा हमला कर दिया. एक ग्रामीण ने अपने ऊपर कपड़ा ढक कर शिविर के बीच में मधुमक्खियां से बचने के लिए बैठ गया. हालांकि, इसमें किसी के भी गंभीर रूप से घायल होने की खबर सामने नहीं आई.
ये भी पढ़ें :- पांच दोस्त गए थे नदी में नहाने, एक की हो गई मौत, इस जिद के कारण गई जान