विज्ञापन

शादी की खुशी मातम में तब्दील: 30 लोगों से भरा पिकअप अनियंत्रित होकर पलटा, हादसे में 16 लोग घायल

Road Accident in Khargone: गोपालपुरा टेमरनी निवासी करीब 30 रिश्तेदार एक ही पिकअप वाहन में सवार होकर ग्राम सिरवेल जा रहे थे. यह सभी लोग अपने रिश्तेदार भय्यू पिता रेलसिंग की शादी के बाद देजा रस्म निभाने उसके ससुराल जा रहे थे. रास्ते में अचानक वाहन का संतुलन बिगड़ा और पिकअप पलट गया, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई.

शादी की खुशी मातम में तब्दील: 30 लोगों से भरा पिकअप अनियंत्रित होकर पलटा, हादसे में 16 लोग घायल

Road Accident: मध्य प्रदेश के खरगोन जिले से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है. दरअसल, खापरजामली क्षेत्र में आदिवासी समाज की पारंपरिक देजा रस्म निभाने जा रहे रिश्तेदारों से भरा एक पिकअप अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया. इस हादसे में करीब 16 लोग घायल हो गए, जिनमें एक व्यक्ति को गंभीर चोटें आई हैं.

एक पिकअप में करीब 30 लोग थे सवार

जानकारी के अनुसार, गोपालपुरा टेमरनी निवासी करीब 30 रिश्तेदार एक ही पिकअप वाहन में सवार होकर ग्राम सिरवेल जा रहे थे. यह सभी लोग अपने रिश्तेदार भय्यू पिता रेलसिंग की शादी के बाद देजा रस्म निभाने उसके ससुराल जा रहे थे. रास्ते में अचानक वाहन का संतुलन बिगड़ा और पिकअप पलट गया, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई.

ग्रामीणों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया

हादसे के तुरंत बाद आसपास के ग्रामीण मदद के लिए आगे आए. घायलों को 108 एम्बुलेंस और कुछ निजी वाहनों की सहायता से जिला अस्पताल खरगोन पहुंचाया गया. अस्पताल में डॉक्टरों की टीम ने सभी घायलों का इलाज करने में जुटी है. इस बीच एक घायल की हालत गंभीर बताई जा रही है.

 डॉक्टरों ने दी ये जानकारी

जिला अस्पताल खरगोन के डॉक्टर डॉ. दिलीप सेपटा ने बताया कि हादसे में घायल सभी लोगों की हालत फिलहाल स्थिर बनी हुई है. हालांकि, एक व्यक्ति को गंभीर चोट आई है, जिस पर विशेष निगरानी रखी जा रही है. समय पर इलाज मिलने से किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, जो राहत की बात है.

यह भी पढ़ें- हिम्मत और जज्बे की मिसाल: मौत के जबड़े से लौट आया किसान, भालू के पूरे परिवार ने किया था जानलेवा हमला

देजा जैसी पारंपरिक रस्म निभाने जा रहा यह परिवार खुशियों के साथ सफर पर निकला था, लेकिन सड़क हादसे ने उस खुशी को कुछ पल के लिए चिंता में बदल दिया. फिलहाल, सभी घायलों का इलाज जारी है और प्रशासन की ओर से भी हालात पर नजर रखी जा रही है.

यह भी पढ़ें- Luteri Dulhan Gang: ग्वालियर से कुंवारों के लिए बुरी खबर, शादी के नाम पर ठगी करने वाला गिरोह पकड़ाया, ऐसे करता था काम

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close