विज्ञापन

क्या उर्स रैली में बलौदा बाजार में फिर उपद्रव की थी तैयारी? पुलिस ने बरामद किए 102 धारदार लोहे के कड़े!

Sharp Iron Bracelet Seized: एसपी भावना गुप्ता के निर्देश पर सिमगा पुलिस ने बुधवार शाम जब उर्स की रैली सिमगा बस स्टैंड क्षेत्र से होकर गुजरी, पुलिस ने भीड़ में मौजूद युवाओं की जांच शुरू की, जहां मौजूद कई युवाओं के हाथों में लोहे के चूड़े और कड़े दिखाई दिए. पुलिस ने एहतियातन कड़ों को उतरवा लिया. 

क्या उर्स रैली में बलौदा बाजार में फिर उपद्रव की थी तैयारी? पुलिस ने बरामद किए 102 धारदार लोहे के कड़े!
BALODABAZAR POLICE SEIZED 102 SHARP IRON BRACELET FROM YOUTH IN URS RALLY, CG

Violence In Urs Rally: बलौदा बाजार जिले में बुधवार को निकाली गई उर्स रैली के दौरान बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने युवाओं के हाथों से 102 लोहे के धारदार कड़े जब्त किए. पुलिस को आशंका है कि जब्त लोहे के कड़ों के जरिए रैली में उपद्रव की आशंका थी. पुलिस चेकिंग अभियान चलाया और लोगों से 102 धारदार लोहे के कड़े जब्त किए.

एसपी भावना गुप्ता के निर्देश पर सिमगा पुलिस ने बुधवार शाम जब उर्स की रैली सिमगा बस स्टैंड क्षेत्र से होकर गुजरी, पुलिस ने भीड़ में मौजूद युवाओं की जांच शुरू की, जहां मौजूद कई युवाओं के हाथों में लोहे के चूड़े और कड़े दिखाई दिए. पुलिस ने एहतियातन कड़ों को उतरवा लिया. 

ये भी पढ़ें-ये भी पढ़ें-CGMSC ने इन दो दवाओं के इस्तेमाल पर लगाई रोक, कहीं आप भी नहीं करते सेवन, जानिए बड़ी वजह?

उर्स की रैली में पुलिस ने चलाया अभियान, युवाओं के हाथों में दिखा धारदार लोहे का कड़ा

रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार को बलौदाबाजार के सिमगा में निकली उर्स रैली के दौरान हजारों की संख्या में श्रद्धालु नगर के प्रमुख चौक-चौराहों से गुजरते हुए आगे बढ़ रहे थे. रैली में युवाओं का उत्साह और जोश बढ़ता जा रहा था. पुलिस ने भीड़ में किसी भी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए अभियान चलाकर धारदार लोहे के कड़े पहने युवाओं से उनके कड़े उतरवा लिए. 

धार्मिक स्थल में तोड़फोड़ से नाराज सतनामी समाज ने कलेक्टर ऑफिस में लगा दी थी आग 

गौरतलब है 10 जून, 2024 को बलौदाबाजार जिले में सतनामी समाज के धार्मिक स्थल में तोड़फोड़ से नाराजगी के बाद प्रदर्शन कर रहे सतनामी समाज की भीड़ बेकाबू हो गई थी. हिंसक भीड़ ने बलौदा बजार कलेक्टर के ऑफिस पर आगजनी कर दी थी.इसके बाद पुलिस ने 150 के ज्यादा लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था.

ये भी पढ़ें-रेल हादसे के बीच 'नीरो' बने आपदा मंत्री टंकाराम, राज्योत्सव में राग मल्हार छेड़ते कैमरे में हुए कैद!

थाना प्रभारी रितेश मिश्रा ने बताया कि हमारी प्राथमिकता थी कि किसी भी प्रकार की झड़प या विवाद की स्थिति न बने. रैली में शामिल युवाओं से लोहे के धारदार कड़े और चूड़े जो हथियार के रूप में उपयोग किए जा सकते थे, जिसे उतरवाकर सुरक्षित जब्त कर लिए गए हैं.

ये भी पढ़ें-कवच प्रणाली या ऑटोमेटिंग सिग्नलिंग फेल्योर थी बिलासपुर ट्रेन हादसे की वजह? जानें, कैसे काम करता है स्वदेशी कवच

बलौदाबाजार में निकाली गई उर्स रैली में युवाओं के हाथ से उतरवाए गए धारदार 102 कड़े

थोड़ी ही देर में बड़ी संख्या में कड़े जमा हो गए। जो धारदार और भारी और किसी विवाद की स्थिति में घातक साबित हो सकते थे। सिमगा पुलिस की सख्ती और समय रहते की गई कार्रवाई की वजह से उर्स रैली पूरी तरह शांतिपूर्ण रही। किसी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं हुई और श्रद्धालु शांतिपूर्वक अपने गंतव्य तक पहुंचे।

चाकू के बाद अब युवाओं की पसंद बने धारदार लोहे कड़े पुलिस की चिंता का बड़ा कारण

पुलिस की रिपोर्ट के अनुसार जब्त किए गए 102 लोहे के धारदार चूड़ों और कड़ों में कई ऐसे थे, जिनकी धार स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही थी. ये वस्तुएं अगर किसी के हाथ पर होतीं और भीड़ में झगड़ा होता, तो गंभीर चोटें लग सकती थीं. पुलिस ने बताया कि ऐसे कड़े अक्सर झगड़े के दौरान हथियार की तरह इस्तेमाल हो जाते हैं.

ये भी पढ़ें-Train Collided To Train : जोरदार धमाका हुआ, हर तरफ मच गई चीख-पुकार, चश्मदीदों से जानें हादसे के बाद का मंजर!

बलौदाबाजार में खासकर युवाओं में चाकू रखने के साथ-साथ अब धारदार लोहे के कड़े पहनने की पसंद और क्रेज दोनों बढ़ता जा रहा है. बलौदाबाजार में बढ़ते अपराध के बीच युवाओं की पसंद अब पुलिस ही नहीं, समाज के लिए भी चिंता का विषय बन रहा है.

ये भी पढ़ें-Forged Signature: बर्खास्त हुआ एएसपी का फर्जी हस्ताक्षर करने वाला एएसआई, DIG ने भेजा घर

बलौदाबाजार पुलिस और प्रशासन की युवाओं से अपील, सहयोग करें और शांति बनाएं

पुलिस और प्रशासन ने उर्स की रैली में बड़ी संख्या में धारदार कड़े जब्त किए जाने की घटना के बाद आमजन से शांति की अपील करते हुए कहा कि युवा वर्ग धार्मिक और सामाजिक आयोजनों में किसी भी प्रकार की धातु या धारदार वस्तु पहनने से बचें. साथ ही कहा कि किसी संदिग्ध व्यक्ति या शरारती तत्व की जानकारी होने पर तत्काल पुलिस को सूचना दें.

पहले पलारी पुलिस ने जब्त किए थे युवाओं के हाथों से 100 से अधिक धारदार लोहे के कड़े

उल्लेखनीय है बलौदा बाजार जिले में लोहे के धारदार कड़े जब्त करने की कार्यवाही की शुरुआत पलारी थाना प्रभारी हेमंत पटेल ने की थी. पलारी थाने की पेट्रोलिंग पार्टी और गश्त दल ने थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर युवाओं के हाथों से 100 से अधिक खतरनाक धारदार कड़े जब्त किए थे.

ये भी पढ़ें-Cash For FIR: सब्सिडी लोन के नाम पर लूटे गए 166 किसान, थाने में भी रक्षक निकले भक्षक, IG की दखल पर अब दर्ज हुआ FIR!

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close